सेवाधाम में सरकार के अनुदान के बिना सेवा का दुष्कर कार्य हो रहा है
सेवा का भाव यदि देखना है तो उज्जैन के सेवाधाम अवश्य आए

-श्रीमती सोनाली पोक्षे बायंगणकर
(प्रमुख सचिव, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग)

मैं उज्जैन आई तो मुझे अंकितग्राम, आश्रम में आने का मौका मिला मैंने सुधीर भाई द्वारा स्थापित सेवा के तीर्थ सेवाधाम आश्रम की सेवा देखने की मिली। यहां दिव्यांग, बच्चे, युवा एवं बुजूर्ग के साथ भिक्षावृत्ति से मुक्त होने वाले सभी प्रकार के लोगो की अच्छी देखभाल की व्यवस्था की है और महत्वपूर्ण बात यह है कि शासन से किसी भी प्रकार से अनुदान प्राप्त नही करते है लेकिन सुधीर भाई के साथ यहां सभी में पूर्ण सेवा भाव देखने को मिलता है, यह बहुत ही सराहनीय है और इसलिए मैं यह सेवा प्रकल्प देखने के लिए आई और हम इस सेवा तीर्थ से क्या सीख सकते है यह बहुत ही महत्वपूर्ण है। यहां पर आकर बहुत ही अच्छा लगा उक्त विचार श्रीमती सोनाली पोक्षे बायंगणकर, प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भोपाल मध्यप्रदेश ने व्यक्त किए।

आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने बताया कि उज्जैन प्रवास पर रहते हुए प्रमुख सचिव श्रीमती सोनाली ने आश्रम में निवासरत 1100$ बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों से आत्मीय मुलाकात कर उनके जीवन और आश्रम की दिनचर्या के बारे में जाना एवं सद्गुरू स्वाध्याय मंदिर में आरध्य गुरूदेव स्वामी रणछोड़दासजी महाराज के चित्र समक्ष विकास दीप प्रज्वलित कर गौ सेवा की। आश्रम में सचांलित विविध प्रकल्प आनन्द करूणालय, अवेदना केन्द्र, फिजियोथैरेपी विभाग, सत्यवती महिला प्रकल्प, प्रेमाश्रय सहित विविध नवीन निर्माण कार्याे का अवलोकन किया। इस अवसर पर सुश्री जयति सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उज्जैन, सतीश कुमार सौलंकी संयुक्त संचालक सामजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण उज्जैन संभाग उज्जैन एवं अनिल शर्मा समग्र संयाजोक सामाजिक न्याय विभाग उज्जैन उपस्थित रहे। श्रीमती कांता भाभी, मोनिका दीदी एवं गोरी दीदी के नेतृत्व में माँ शारदा बालिका गृह की विशेष बालिकाओं द्वारा एडवांस योग का प्रदर्शन किया जिसे काफी सराहा। आश्रम की परम्परानुसार तिलक, मालवी पगड़ी एवं दुपट्टा औढ़ाकर बच्चों द्वारा बनाई हस्तशिल्प भेंट कर सम्मानित किया गया।

'अंकितग्राम' सेवाधाम आश्रम उज्‍जैन - गतिविधियॉं

Events & Functions

अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम ने इन्दौर कलेक्टर की अनुशंसा पर युगपुरूष धाम के 86 दिव्यांग-बहु दिव्यांग…