अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में प्रबंध समिति, महासभा एवम् सेन्ट्रल बोर्ड बैठक के साथ दो दिवसीय दायित्वोत्सव समारोह का शुभांरभ

39 वर्षों से उज्जयिनी वरिष्ठ नागरिक संगठन एवं पीड़ित मानवता की सेवा, जीवदया, पर्यावरण और गौसेवा के क्षैत्र में 1989 से संचालित ‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम की प्रबंध समिति, महासभा एवं सेन्ट्रल बोर्ड बैठक संस्थाध्यक्ष एवं प्रसिद्ध टेक्नाॅलाजी लीडर डाॅ. ऋषि मोहन भटनागर, दिल्ली की अध्यक्षता व आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल की वरद उपस्थिति में सद्गुरू देव स्वामी रणछोड़दासजी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रल्वलन कर आश्रम के मूल आधार स्तम्भों के साथ उत्तरप्रदेश शाहजहानपुर विनोबा सेवा आश्रम संस्थापक बाबा रमेश भईयाजी जमनालाल बजाज पुरस्कार से पुरस्कृत, संजय राय राष्ट्रीय सचिव हरिजन सेवक संघ दिल्ली, राष्ट्रीय युवा योजना भारत के ट्रस्टी अजय कुमार पाण्डे, काशी के मागदर्शन, वरिष्ठ समाजसेवियों, अनाम प्रेमियों एवं संस्था के सहयोगी दानदाताओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। सुधीर भाई ने आश्रम के गत बैठक एवं वर्तमान वर्ष का लेखा जोखा, बजट एवं नवीन निर्माण, विभिन्न योजनाओं एवं आश्रम को स्वावलम्बी बनाने हेतु चर्चा उपरांत निर्णय लिए गए।

डाॅ. ऋषि मोहन भटनागर ने अपने उद्बोधन में कहा कि सुधीर भाई जो कार्य कर रहे है वह अतुलनीय है एवं अब हमें सुधीर भाई की जो परिकल्पना है कि युवा टीम अब सेवाधाम के विविध सेवा कार्य संभाले एवं अपने-अपने दायित्वों का निर्वाहन करें। हमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कारपोरेट्स को भी जोड़ने की आवश्यकता है और उन्हें आश्रम में आकर मीटिंग करने हेतु प्रेरित करने का प्रयास करना चाहिए।

सुधीर भाई ने बैठक में अपने दायित्वों को सौंपने की कार्ययोजना एवं आश्रम के स्वावलम्बन हेतु विविध कार्ययोजनाओं पर चर्चा की जिसे उपस्थित सदस्यगणों ने सराहा। बैठक में अनाम प्रेम मुम्बई के वरिष्ठ समाजसेवी एवं चार्टड अकांउटेंट सतीश नगरे, श्रीमती हिमा नगरे, श्रीमती जानकीदेवी बगड़िया, नई दिल्ली, ओमप्रकाश बगड़िया, दिल्ली, अनिल सुराणा, इन्दौर, हेमन्त वोरा, इन्दौर, मनोचिकित्सकीय सामाजिक कार्यकर्ता डाॅ. आनन्द गौड़, इन्दौर, वरिष्ठ उद्योगपति सत्येन्द्र कटियार, उज्जैन, श्याम कुमार गर्ग, इन्दौर, जे.पी. भारद्धाज, कवि विनोद अग्रवाल, श्रीमती कांता गोयल, अनिता गोयल, डाॅ. सचिन गोयल, श्रीमती मालती देसाई आदि उपस्थित रहे। बैठक के अंत में प्रवेश अग्रवाल ने आश्रम की समस्त योजनाओं की जानकारी देते हुए समस्त दानदाताओं और सदस्यगणों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद प्रकट किया।

'अंकितग्राम' सेवाधाम आश्रम उज्‍जैन - गतिविधियॉं

Events & Functions

दो दिवसीय दायित्वोत्सव अंतर्गत आजादी के 76वें गणतंत्र दिवस पर देशभर से आए समाजसेवियों ने…