अंकितग्राम, सेवाधाम का सेवा कार्य सराहनीय, अद्वितीय एवं विलक्षण है
-विष्णु दत्त शर्मा (ग्रुप कैप्टन, जिला सैनिक कल्याण बार्ड )

अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम की सेवा अत्यंत ही कठिन, सराहनीय, अद्वितीय एवं विलक्षण अनुभव होकर सुधीर भाई गोयल का अप्रतिम सामाजिक योगदान की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। आश्रम में सहज रूप से अत्यंत कठिन सेवा धर्म का निर्वाह होते देखकर मैं अभिभूत हूँ। जिनसे कोई रिशता नही उनकी सेवा वास्तव में भगवान की सेवा है उक्त विचार ग्रुप कैप्टन विष्णु दत्त शर्मा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी उज्जैन ने व्यक्त किए।

आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने बताया कि श्री दत्त ने आश्रम में निवासरत 1100+ बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों से आत्मीय मुलाकात कर उनके जीवन और आश्रम की दिनचर्या के बारे में जाना पश्चात आपने कहा कि सुधीर भाई का एक-एक बच्चे, युवा और बुजुर्ग के साथ आत्मीय रिश्ता देख विस्मित हूँ, हर किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट बताती है कि आश्रम के आत्मीय वातावरण में वे कितने खुश है, आश्रम में सचांलित विविध प्रकल्प आनन्द करूणालय, अवेदना केन्द्र, फिजियोथैरेपी विभाग, सत्यवती महिला प्रकल्प, प्रेमाश्रय, गौशाला सहित विविध नवीन निर्माण कार्याे का अवलोकन किया। इस अवसर पर सैनिक कल्याण बोर्ड में अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम द्वारा 11000 रूपये का योगदान देकर कैप्टन विष्णु दत्त शर्मा का आश्रम परम्परानुसार तिलक, मालवी पगड़ी एवं दुपट्टा औढ़ाकर सम्मानित किया।

'अंकितग्राम' सेवाधाम आश्रम उज्‍जैन - गतिविधियॉं

Events & Functions

दो दिवसीय दायित्वोत्सव अंतर्गत आजादी के 76वें गणतंत्र दिवस पर देशभर से आए समाजसेवियों ने…