‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम, उज्जैन में 850 + सदस्यों वाले वृहद परिवार में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बोहरा सहित लगभग सभी धर्मो और संप्रदाय के लोग एक साथ निवासरत है, जो अपने आप में ही सांप्रदायिक सोहार्द की एक मिसाल है।आज आश्रम में सांप्रदायिक सौहार्द देखने को मिला एक ओर जहां नवरात्रि की तृतीया पर पूजन अर्चन हुआ वहीं दूसरी ओर आश्रम के बोहरा-मुस्लिम समाज के भाई बहनों और बुजुर्गों ने एक साथ ईद पर्व की खुशियाँ बांटी व अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई, श्रीमती कांता भाभी ने ईद की मुबारक देकर शिर खुरमे, मिठाई, फल, आदि स्वादिष्ट व्यंजनों से मुहँ मीठा कराकर भोजन खिलाया। ईद के अवसर पर सुधीर भाई ने समस्त बोहरा-मुस्लिम सम्प्रदाय को ईद पर्व की शुभकामनाएँ दी।