सेवाधाम के उर्जा केन्द्र अंकित के 33वें पुण्य स्मरण पर प्रार्थना के साथ पुष्पांजलि प्रदान…
सेवाधाम एक लाख गौ-द्रव्य (गोबर) से बने दीपक बनाएगा
नागपुर के श्री जितेन्द्र भकने संस्थापक स्वानंद गो विज्ञान द्वारा अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम के श्रीरामकृष्ण बालगृह एवं माँ शारदा बालिकागृह के बालक बालिकाओं को गौ माता के गोबर से बने विविध प्रकार के धार्मिक चिन्ह, गमले, श्री यंत्र, गणेशजी की प्रतिमा एवं दीपक सहित 50 से अधिक प्रकार की सामग्री का कृति अग्रवाल, उज्जैन के सहयोग से सुधीर भाई गोयल, मोनिका दीदी सहित 25 से अधिक बालक बालिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
सेवाधाम आश्रम के आराध्य सद्गुरू रणछोड़दासजी महाराज के चित्र पर बनी माला अर्पण एक लाख गौ-द्रव्य (गोबर) से बने दिपक बनाने का संकल्प लिया है। आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव द्वारा सम्पूर्ण वर्ष गौशालाओं में गौ माता पूजन एवं विविध आयोजन किए जा रहे है, इसी क्रम में अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई।
उक्त कार्यशाला में आश्रम के विशेष बच्चों ने भी काफी रूचि लेकर गाय के गोबर से साँचो के द्वारा विविध सामग्री बनाई।