On the morning of June 5, 2015, three young lives were forever changed when they…
मण्डला से 700 किलोमीटर की दूरी तय कर कलेक्टर डाॅ. सलोनी ने 75 वर्षीय मरणासन्न मानसिक विक्षिप्त को पुलिस दल के साथ अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम भेजा
वनवासी वृद्ध की दयनीय स्थिति देख साथियों के साथ सुधीर भाई ने स्नान, केश कर्तन, नवीन वस्त्र पहनाकर मंगल तिलक किया
मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादवजी के गृह नगर में स्थित सेवाधाम आश्रम अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम निरन्तर 36 वर्षों से बेघर, बेसहारा, पीड़ित, शोषित, उपेक्षित, दिव्यागजनों के साथ दुराचार से पीड़ित सड़कों पर भटकती गर्भस्थ मानसिक विक्षिप्त माताओं की लगातार सेवा कर रहा है, जिसे पूर्व में अनेक बार मुख्यमंत्रीजी ने देखा और सराहा।
मण्डला के वनवासी क्षैत्र में लावारिस मिले 75 वर्षीय विक्षिप्त वृद्ध को मण्डला कलेक्टर डाॅ. सलोनी सिडाना ने मण्डला से प्रवेश हेतु भेजा। 700 किलोमीटर की दूरी तय कर शासकीय वाहन से पुलिस दल के साथ आश्रम लाए गए। सुधीर भाई ने बिस्तरग्रस्त वृद्ध की दयनीय स्थिति को देख सेवासारथियों के साथ केश कर्तन, स्नान, नवीन वस्त्र पहनाकर मंगल तिलक, माला एवं मिष्ठान्न खिलाकर 800 सदस्यीय परिवार में स्वागत किया।
उक्त वृद्ध काफी दयनीय स्थिति में सेवाधाम आश्रम आये, आप देख सकते है उन्हें रक्त की अल्पता है और आते ही उन्हें भोजन कराया। सुधीर भाई द्वारा सेवा करने के पश्चात वृद्ध बाबा के चेहरों का आप देख सकते है कैसे मुस्कुरा रहे है। सुधीर भाई की सेवा देख मण्डला से आए पुलिसकर्मियों एवं अस्पताल स्टाॅफ ने प्रशंसा कर सुधीर भाई की सेवा एवं वृद्ध बाबा के जीवन में आए परिवर्तन को देख धन्यवाद प्रकट किया।