सेवाधाम के उर्जा केन्द्र अंकित के 33वें पुण्य स्मरण पर प्रार्थना के साथ पुष्पांजलि प्रदान…
जाने माने उद्योगति श्री गिरीश मतलानी ने पुत्र आकाश-हर्ष पुत्रवधु मेहर, रूहि, सोनिक बाॅयोकेम कम्पनी के कमल माटा, शैलेश शाह, मनोज जैन एवं प्रसन्न पिल्लई और परिवार के साथ अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में जीवनसंगिनी चांदनी मतलानी के 60वें जन्मदिन पर श्रीकिशन मतलानी चेरिटेबल ट्रस्ट, इन्दौर के माध्यम से आश्रम के विशेष बच्चों को सौगात देते हुए चांदनी मतलानी विद्या विहार की आधार शिला रखी। इस अवसर पर आश्रम के विविध सेवा प्रकल्पों का अवलोकन किया।
मतलानी दम्पत्ति और परिवार का सम्मान किया गया। आश्रम के दिव्यांग एवं बहु दिव्यांग बच्चों ने मलखम्ब, एडवांस योग एवं रंगारंग सांस्कृतिक कायक्रमों की प्रस्तुति दी जिसे समस्त अतिथियों ने सराहा। कार्यक्रम में आभार डाॅ. अनिल भण्डारी उपाध्यक्ष से.वि.प.ने किया।