On the morning of June 5, 2015, three young lives were forever changed when they…
उज्जयिनी वरिष्ठ नागरिक संगठन की साधारण सभा एवं सेन्ट्रल बोर्ड संस्थाध्यक्ष डाॅ. ऋषि मोहन भटनागर की अध्यक्षता में सद्गुरू स्वाध्याय मंदिर में आराध्य सद्गुरू रणछोड़दासजी महाराज के चित्र के समक्ष विकास दीप प्रल्वलित कर सम्पन्न हुई, बैठक में संस्था पदाधिकारियों सहित मुम्बई, पूना, दिल्ली, जलंगाव, बनारस, इन्दौर, भोपाल, उज्जैन से आए पदाधिकारियों, सदस्यों एवं विषय विशेषज्ञों, ने सहभागिता की, इनमें प्रमुख रूप से श्रीमती मंजू वनवासी, संजय राय राष्ट्रीय सचिव हरिजन सेवक संघ, नईदिल्ली, अनुराग कृष्णा, सिनीयर कंसल्टेंट टीसीएस, दिल्ली, श्री ताराचंद अग्रवाल, श्री हेमन्त वोरा, वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती सुषमा अग्रवाल, डाॅ. आनन्द गौड़, श्रीमती अनिता गोयल, पार्थ गोयल, पूनम, अनिल सुराणा, मैहूल संघवी, डाॅ. जे.पी. चैरषिया, प्रिंसीपल आर्युवेदिक धन्वतरि महाविद्यालय, उज्जैन, वैभव मिश्रा, वरिष्ठ आर्किटेक्ट डाॅ. किरण शिंदे, तकनिकी वैज्ञानिक संजय खेर, लेफ्टिनेंट अग्रवाल, आईआईटी सेल अमरीश पाठक डाॅ. सचिन गोयल, श्रीमती कांता गोयल, मालती देसाई सहित अनेक समाजसेवीगण उपस्थित रहे।
बैठक में अनेक सेवा प्रकल्पों पर विचार विमर्श किया जाकर नव निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूर्ण करने नवीन परियोजनाओं सहित वर्ष 2024-25 का नवीन बजट पारित किया एवं अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, सेवा और आध्यात्मिक संस्थाओं के साथ अलांयस पर भी सहमति व्यक्त की गई।
संस्थाध्यक्ष डाॅ. ऋषि भटनागर ने संस्था में चल रहे नवनिर्माण पर भी चर्चा की और बताया कि आवासीय व्यवस्थाओं की नितांत आवश्यकता है, वर्तमान में 365 आश्रमवासियों हेतु आवासीय सुविधाऐं उपलब्ध है किन्तु 800 से अधिक सदस्य निवासरत है, आश्रम को स्वावलम्बी बनाने, फण्ड रेजिंग हेतु भी अनेक सुझावों पर विचार विमर्श हुआ।
बैठक में बालकृष्ण मिश्रा, रिजनल हेड, जना स्माॅल फाईनेंस बैंक, अतर अली नागपुरवाला, डाॅ. सुष्मिता भट्टाचार्य, शैलेन्द्र चित्तोड़ा, मैनेजर जना स्माॅल फाईनेंस बैंक, राजकुमार अग्रवाल, जलगांव आदि उपस्थित रहे, इस अवसर पर समस्त आतिथियों ने आनन्द करूणालय में विशेष बच्चों एवं बुजुर्गों को विशेष भोजन कराया।