On the morning of June 5, 2015, three young lives were forever changed when they…
अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम की अभिनव पहल…
जेल महानिदेशक गोविन्द प्रताप सिंह ने सुधीर भाई द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यो को सराहा
अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल की अभिनव पहल पर केन्द्रिय जेल भैरवगढ़ में 10 वर्ष से सजा काट रहे बागरीखेड़ा, सेलाना रतलाम के मूकबधिर बंदी भूरू को जुर्माना राशि 5000 देकर बंदी गृह से मुक्त कराने का अभिनव प्रयास किया इस अवसर पर मध्यप्रदेश जेल महानिदेशक श्री गोविन्द प्रताप सिंह द्वारा जेल दौरे के समय आश्रम द्वारा किए जा रहे मानवीय सेवा कार्यो और बंदियों के हित में किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा की। जेल अधीक्षक मनोज साहू, सहायक जेल अधीक्षक सुरेश गोयल, उप जेल अधीक्षक जसवंत डाबर, सहायक जेल अधीक्षक प्रवीण मालवीय, श्रीमती कांता भाभी, मोनिका दीदी सहित अनेक जेल अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने बताया कि केन्द्रिय जेल भैरवगढ़ में अनेक कैदी ऐसे है जिन्हें केवल जुर्माना राशि ना भर पाने के कारण अनेक महिनों तक पुनः सजा भुगतने को मजबूर होना पड़ता है या उनके परिवार सक्षम नही होते है इसी को ध्यान में रखते हुए केन्द्रिय जेल भैरवगढ़ के उप अधीक्षक जसवंत सिंह डाबर से चर्चानुसार भूरू को जुर्माना राशि देकर केन्द्रिय जेल भैरवगढ़ से आश्रम लाया गया, युवक मूकबधिर है और परिवार में केवल माता है लेकिन उसका उससे कोई संबंध नहीं रहा आश्रम उसे आजीवन आश्रय देगा और भविष्य में वह अपने पेरों पर खड़ा होकर आत्मनिर्भर बन सके।