अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम के विशेष बच्चों ने केन्द्रिय जेल भैरगवढ़ में एडवांस योग के प्रदर्शन के साथ गीतों की प्रस्तुति दी

केन्द्रिय जेल भैरवगढ़ में अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम के विशेष बच्चों ने एडवांस योग का प्रदर्शन किया साथ ही दृष्टिबाधित भोली अग्रवाल एवं अस्थिबाधित सनी ने अपने गीतों की प्रस्तुति दी जिसे बंदियों सहित जेल प्रशासन के अधिकारियों ने सराहा। मध्यप्रदेश जेल महानिदेशक श्री गोविन्द प्रताप सिंह द्वारा जेल दौरे के समय आश्रम द्वारा किए जा रहे मानवीय सेवा कार्यो और बंदियों के हित में किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा की। केन्द्रिय जेल अधीक्षक मनोज साहू ने कहा कि सेवाधाम आश्रम द्वारा सतत रूप से बंदियों के कल्याणार्थ सुधार के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए समाज के लिए अनुकरणीय कार्य बताया और यह भी कहा कि यह बंदी जब यहां से जाए तो अपने जीवन में सुधार कर सके। इस अवसर पर जेल अधीक्षक द्वारा आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सहायक जेल अधीक्षक सुरेश गोयल ने किया। इस अवसर पर उप जेल अधीक्षक जसवंत डाबर, सहायक जेल अधीक्षक प्रवीण मालवीय, श्रीमती कांता भाभी, मोनिका दीदी सहित अनेक जेल अधिकारीगण उपस्थित रहे, जेल बैण्ड द्वारा भी मनमोहक प्रस्तुतियां दी।