‘अंकितग्राम’, सेवाधाम आश्रम के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार एवम् चिंतक श्रद्धेय स्व. डाॅ. वेद प्रताप वैदिक के प्रथम पुण्य स्मरण पर उनके कार्यों को याद कर विपश्यना ध्यान साधना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने आश्रम में विपश्यना केन्द्र प्रारंभ करने और प्रति सप्ताह विपश्यना शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विपश्यना आचार्य श्री सत्यनारायणजी गोयनका के विडियो के माध्यम से आश्रम के विशेष बच्चों ने आनापान ध्यान कर मन को एकाग्रचित करने की विधि जानी। उज्जैन विपश्यना समिति कि सदस्यों ने विपश्यना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में विशेष रूप से आशीष सोनी, नारायण धनवानी, शिवा मकवाना, मनीष सिंह जादौन, लीलाराम आडवानी, मधुसूदन भारद्धाज, गोविन्द भुतड़ा श्रीमती कांता भाभी, मोनिका दीदी, गोरी दीदी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित हुए।