आजादी के अमृत महोत्सव राष्ट्रीय पर्व पर ‘अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम में मानव सेवा के 35 वर्ष पूर्ण कर 26 जनवरी को स्थापना दिवस पर 36 वाँ ध्वजारोहण अस्थिबाधित जमना एवं आश्रम के दिव्यांगों के साथ विशेष बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गो और अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल, श्रीमती कांता भाभी, गोरी दीदी की उपस्थिति में किया। इस अवसर ग्राम अम्बोदिया सरपंच श्रीमती पूजा छाड़िया, महेन्द्र छाड़िया, श्री राधेश्याम चैहान प्राचार्य, यशवंत पटेल, प्रहलाद कोली, रितु चैहान, शिक्षकगण शासकीय उच्चतन माध्यमिक विद्यालय अम्बोदिया, प्रहलाद सिंह सेक्रेटरी सहकारी संस्था अम्बोदिया आदि गणमान्य अतिथियों ने श्रीरामकृष्ण बालगृह एवं माँ शारदा बालिका गृह के विशेष बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों, एडवांस योगा की सराहना की। सांस्कृतिक कार्यक्रम पश्चात आगंतुक अतिथियों का स्वागत कर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को 26 जनवरी पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर उपहार एवं मिठाई का वितरण किया गया। माननीय अतिथियों ने आश्रम की बालिका अवन्तिका एवं रानी के जन्मदिवस पर बधाई दी।