आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत ‘अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम में शहीदी दिवस पर आश्रम द्वारा महारोगियों के साथ प्रेरणा दिवस के रूप में याद किया जाकर अनेक सेवा संकल्प लिए। महात्मा गांधी को पुण्य स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने हुए आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल, श्रीमती कांता भाभी, मोनिका दीदी, दिल्ली से विजयकांत भटनागर, श्रीमती नीलम भटनागर, इन्दौर से मूर्तिकार जितेन्द्र वेगड़, श्रीमती डिम्पल वेगड़, शान्वी वेगड़, धर्मेन्द्र त्रिवेदी सहित कुष्ठधाम हामूखेड़ी से आए महारोगी भाई बहनों ने महात्मा गांधीजी के चित्र पर सूतांजलि अर्पित की। सुधीर भाई ने बच्चों को महात्मा गांधी के विचारों एवं कार्यों को बताते हुए बापू के जीवन से प्रेरणा लेने हेतु प्रेरित किया और आश्रम के विशेष बच्चों को बापूजी का जीवन परिचय प्रदान कर सत्य एवं अहिंसा पर चलने की शिक्षा प्रदान की। इस अवसर पर महारोगियों को नवीन वस्त्र, खाद्य सामग्री, आर्थिक सहायता के साथ विशेष भोजन कराया।