‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम में बच्चो, युवाओं एवं बुजूर्गों ने डाॅ. सुब्बाराव के 96वें जन्मदिन पर सूतांजलि अर्पित की

‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम में ‘‘सर्व धर्म मम भाव’’ के प्रणेता भारत ही नही विश्व में युवाओं के मध्य अपनी अनोखी पहचान बनाने वाले बैंगलोर में जन्में प्रसिद्ध गांधीवादी, सर्वोदयी और राष्ट्रीय युवा योजना के संस्थापक डाॅ. एस. एन. सुब्बाराव की पुण्य स्मृति में उनका 96वाॅं जन्मदिवस सर्वधर्म प्रार्थना के साथ सेवाधाम के विशेष बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों ने उनके कार्यों को याद कर मनाया। श्रीमती कांता भाभी ने डाॅ. एस.एन. सुब्बारावजी के चित्र पर सूतांजलि अर्पित की। ‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने दिल्ली में राष्ट्रीय युवा योजना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं उन्होंने प्रवास पर रहते हुए कहा कि भारत के एक ऐसे महापुरुष जो जीवंत गांधी के रूप में विश्व में जाने जाते थे और जाने जाएंगे ऐसे कर्म योगी जो हमेशा कहते थे ,‘‘सर्वधर्म मम भाव ‘‘ और इसी को जीवन का आधार बनाकर प्रेम ,आत्मीयता ,सद्भाव का मूल मंत्र लाखो युवाओं तक पहुंचाकर ‘‘राष्ट्रीय युवा योजना’’ के संस्थापक के रूप में देश विदेश में हजारों राष्ट्रीय अंतरर्राष्ट्रीय शिविरो का अयो जन कर युवाओं में राष्ट्र निर्माण के साथ भ्रष्टाचार ,व्यसन मुक्ति और चरित्र निर्माण का अद्भुत और अनुकरणीय कार्य किया।