मालवी व्यंजन दाल, बाफला और चूरमा का विशेष भोज का आयोजन

2024 नववर्ष के प्रथम दिन ‘अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम में बड़े ही धूमधाम से मनाकर मालवी व्यंजनों का लुफ्त उठाया। आश्रम परिवार के मुखिया एवं धर्मपिता सुधीर भाई भाईजी एवं धर्ममाता श्रीमती कांता भाभी के बच्चों ने पैर छुकर आशीर्वाद लिया एवं प्रातःकाल सद्गुरू स्वाध्याय केन्द्र में प.पू. स्वामी रणछोडदासजी महाराज के चित्र के समक्ष पूजन अर्चन कर आश्रम स्थित गौशाला में सेवा की। इस अवसर पर सुधीर भाई द्वारा गोवंश को हरा चारा, रोटी, गुड़ खिलाया। यहाँ निवासरत बिस्तरग्रस्त बुजुर्गों, दिव्यांगों एवं बच्चों के चेहरे पर आने वाली मुस्कुराहट और उनके दर्द से अनेक बार आंखों में कई बार आंसू छलक उठते है किन्तु आज सभी प्रसन्न होकर एक वृहद परिवार के रूप में यहां निवासरत है। नववर्ष पर सम्पूर्ण आश्रम में मालवी व्यंजनों का विशेष भोज का आयोजन किया गया जिसमें दाल, बाफला, चूरमा, बेसन गट्टे की सब्जी एवं नमकीन पुलाव में परोसा गया।

https://drive.google.com/file/d/1XhoEcU36iMTwh0yzGsX3-MQ0pXogVSco/view?usp=drive_link