5 बहु दिव्यांग-मनोरोगी बालिका, युवा एवं बुजर्गों को प्रवेश देकर विशेष भोजन कर नारायण सेवा की

‘अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम में महात्मा गांधी की 154वीं जयन्ती पर सत्यवती महिला प्रकल्प में मुख्य अतिथि जल स्टार रमेश गोयल एडवोकेट, सिरसा हरियाणा, विशेष अतिथि डाॅ. शिवाजी कुमार पूर्व कमिश्नर दिव्यांगजन, बिहार शासन के साथ आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल ने महात्मा गांधी के चित्र के पर सूतांजलि अर्पित कर सर्वधर्म प्रार्थना कर उनके कार्यों को याद किया। इस अवसर पर श्रीमती कांता भाभी, मोनिका दीदी, गोरी दीदी सहित आरडी गार्डी मेडिकल काॅलेज, उज्जैन बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष के 50 से अधिक छात्र छात्राओं की उपस्थिति रहे। इस अवसर पर दृष्टिबाधित भोली अग्रवाल एवं श्रीरामकृष्ण बालगृह एवं माँ शारदा बालिका गृह की बालिकाओं द्वारा देशभक्ति, सत्य और अहिंसा पर केन्द्रित नृत्य नाटिका का मंचन किया।

सुधीर भाई ने कहा कि ‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम गांधीजी के जीवन में किए गए कार्यों एवं मानव सेवा के प्रति उनकी उदारता के किस्सो को याद कर गांधीजी के बताए मार्ग पर चलकर सेवा का एक छोटा सा कार्य कर रहा है। वह चिरकाल तक युवा पीढ़ी को सत्य मार्ग का रास्ता दिखाएंगे और कहा कि क्रोध पर विजय प्राप्त करने का श्रेष्ठतम उपाय क्षमा धारण करना है और उन्होंने मंच से अपने मन-वचन-काया से हुए कार्यों पर क्षमा मांगी।

इस अवसर पर जल स्टार रमेशजी ने जल संरक्षण के निमित्त अनेक महत्वपूर्ण बातें बताई और आश्रम में भी पानी से सम्ंबंधित अनेक जानकारियां बताते हुए कहा कि यह मेरी आवश्यकता होगी तो मैं हमेशा तैयार हूं, रमेशजी द्वारा रचित ‘जल चालिसा’ प्रदान की।

डाॅ. शिवाजी कुमार पूर्व कमिश्नर दिव्यांगजन, बिहार शासन ने बताया कि मैं 10 लाख दिव्यांगजनों के सम्पर्क में हूं और मेरे प्रशासनिक कार्यकाल में अनेक योजनाओं का लाभ मैंने दिलवाया है किन्तु आज यहां आकर देखा तो इस प्रकार का मानव सेवा का कार्य अनोखा है मैंने तो सुधीर भाई को गुरू बना लिया और मैं जहां भी जाउंगा सेवाधाम के बारे में अवश्य ही बताउंगा। कार्यक्रम के अंत में मानसिक विक्षिप्त बालिका, एक मनो विक्षिप्त युवा एवं तीन वृद्वजनों का आश्रम परम्परानुसार मंगल तिलक, माला एवं मिष्ठान्न खिलाकर प्रवेश दिया।