श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर माँ मंदाकिनी पुरीजी महाराज, गुजरात की समाजसेविका मीना अशोक पटेल सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए अतिथियों के साथ सुधीर भाई ने महारोगी एवं दिव्यांग बहनों से बंधाई राखी

अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम के 750 से अधिक सदस्यों वाले वृह्द परिवार के दिव्यांग, मनोरोगी महिला- पुरूषों, वृद्ध, बच्चों एवं सेवासारथियों ने रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया, बहनों ने भाईयों की कलाई पर स्नेह की डोर बांधी। सर्वप्रथम श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर माँ मंदाकिनी पुरीजी महाराज निरंजनी अखाड़ा, उज्जैन की विशेष उपस्थिति में गुजरात के स्वच्छता के क्षैत्र में भिष्म पद्मश्री ईश्वर भाई पटेल की पुत्री श्रीमती मीना बेन पटेल, अशोक पटेल, सुधीर भाई गोयल, केशर सिंह पटेल किसान नेता, उज्जैन, वरिष्ठ वास्तुविद् भानू भाई पटेल, इन्दौर, कांता भाभी, मोनिका दीदी, गौरी दीदी ने गौसेवा कर प.पू. आराध्य गुरूदेव रणछोड़दासजी महाराज एवं परोक्ष समाजसेवी अंकित गोयल के चित्र पर माल्यार्पण कर राखी भेंट की, पश्चात् नन्ही बालिकाओं ने अपने नन्हें भाइयों की कलाईयों को रंग-बिरंगी राखियों से सजा दिया और उन्हे तिलक कर मिठाई खिलाई तो भाईयों ने भी उन्हे उपहार भेट किये। इस अवसर पर माँ मंदाकिनी पुरी एवं मीना बेन पटेल सहित अनेक अतिथियों ने सुधीर भाई एवं दिव्यांग बच्चों को रक्षा सूत्र बांधे एवं आश्रम में निवासरत् वृद्ध माताओं, बहनों, और बच्चों ने भाईजी व कांता भाभी को रक्षा सुत्र बांधकर मिष्ठान्न खिलाया। इस अवसर पर संतश्री माँ कृष्णादास महाराज, गुजरात से स्तवन पटेल, घनश्याम भाई पटेल, स्मिता पटेल, हेरी पटेल, दिल्ली से जानकीदेवी बगड़िया, ओमप्रकाश बगड़िया सहित रक्षाबंधन पर्व पर विशेष रूप से भानू भाई पटेल के साथ विभिन्न राज्यों के अतिथियों ने परिवारजनों को आश्रम की नन्ही बालिकाओं को रक्षा सूंत्र बांधे।