‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम के परोक्ष समाजसेवी मास्टर अंकित गोयल के 39वें जयन्ती पर्व पर 39 दिवसीय 32वें वर्षा मंगल महोत्सव ‘‘अंकितग्राम वर्षा मंगल राष्ट्रोत्सव’’ पर मानव सेवी सुधीर भाई ‘‘भाईजी’’ के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा-संस्कार पर्व अंतर्गत परमात्मा की 251 विशेष संतानों का वैदिक कर्ण वेधन संस्कार परम आशीर्वाददाता पूज्य स्वामी अखिलानन्द सरस्वती विज्ञान मंदिर ट्रस्ट, आनंद, गुजरात एवं प्रमुख अतिथि सतपाल मलहोत्रा, दिल्ली एवं शोधार्थी-मार्गदर्शक डाॅ. राकेश प्रकाश निगम, इन्दौर, जैन सोश्यल ग्रुप, नागदा के अध्यक्ष मनीष चपलोद एवं सचिव सौरभ जैन के साथ ग्रुप के पदाधिकारी एवं सदस्यगण की विशेष उपस्थित में सम्पन्न हो रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय समन्वयक गोरी गोयल ने बताया कि दिनांक के अनुसार 19 अगस्त को सुधीर भाई के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में अनेक सेवा कार्यों के साथ 67 औषधीय पौधों का रोपण एवं विशेष मालवी भोजन दाल, बाफला एवं चूरमा का आयोजन किया जा रहा है, इसी प्रकार तिथि के अनुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जन्मदिवस को सद्भावना पर्व के रूप में मनाया जावेगा।