महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और मध्यप्रदेश सहित अतिथियों का किया स्वागत।

76वें स्वतंत्रता दिवस ‘अमृत महोत्सव’ पर ‘अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम में निवासरत बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों के साथ संस्थापक सुधीर भाई गोयल, भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के साथ संघ में काम करने वाले वजूभाई पारिख, धर्मचक्र चेरिटेबल ट्रस्ट, सूरत, गुजरात, जानकीदेवी बगड़िया, दिल्ली, श्रीमती पूजा महेन्द्र छाड़िया, सरपंच अम्बोदिया, डाॅ. राकेश गोड़, इन्दौर, ओमप्रकाश कौशिक, उदय देशमांकर, कृषि कालेज, इन्दौर, वन्दना मेहता, कीर्ति तिवारी, इन्दौर, श्रीमती कांता भाभी, सलोनी महोबिया, पूणे, श्रीमती अनिता गोयल, मोनिका दीदी, गोरी गोयल सहित सम्पूर्ण भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले आश्रमवासियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण, तिरंगा रैली, पौधारोपण एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए। सुधीर भाई ने पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ सत्य, प्रेम, अहिंसा, करूणा और दया के माध्यम से बुजुर्गो और दिव्यांग बच्चों की अच्छी से अच्छी सेवा-सुश्रुषा का संकल्प दिलाया एवं भारत के यशस्त्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के सपनो के स्वर्णिम और विकसित भारत बनाने में सहयोग करने की अपील की।

रंगारंग कार्यक्रम अंतर्गत सर्वप्रथम दृष्टिबाधित भोली अग्रवाल, पूरण सिंह के साथ अस्थिबाधित सनी एवं मनमोहन सिंह, आशा परदेशी ने देशभक्ति गीतों से ऐसा समा बांध के समस्त अतिथिगण मत्रंमुग्ध हो उठे। नन्हे मुन्हे बच्चों ने देश है वीर जवानो का…, अबके बरस तुझे धरती की रानी…, देश रंगीला…. के साथ नृत्य नाटिका अनेकता में एकता के मंचन के साथ एडवांस योग का प्रदर्शन किया जिसे समस्त श्रोतागणों ने तालिया बजाकर हौंसला बढ़ाया। कार्यक्रम के अंत में समस्त अतिथियों का स्वागत मंगल तिलक, माला, अंगवस्त्र एवं बाबा महाकाल का चित्र प्रदान कर सम्मानित किया।