‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम में एर्नेजेटिक योग परिवार, पंचकुला हरियाणा के 31 सदस्यीय दल ने पहंुचकर आश्रम संस्थापक सुधीर भाई के साथ आश्रम में हो रही मानव सेवा के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर यहां निवासरत बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों से आत्मीय मुलाकात की। इस अवसर पर सत्यवती महिला प्रकल्प में कामधेनू यज्ञ श्रीमती राजश्री सिंह द्वारा सम्पन्न कराया गया, आश्रम की दृष्टिबाधित भोली अग्रवाल द्वारा सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी जिसे समस्त श्रोतागणों ने सराहा। श्रीरामकृष्ण बालगृह एवं माँ शारदा बालिकागृह के विशेष बच्चों द्वारा आर्यन के अंतर्गत एडवांस योग का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में एर्नेजेटिक योग परिवार के योगाचार्य विनोद बजाज और सदस्यों द्वारा भी विशेष प्रस्तुति के साथ भगवताचार्य सुश्री दीदी श्रीजी द्वारा प्रवचन दिए गए। महंत गोविंदाचार्य गौसेवक, प्रकृतिक पूजक एवं सहसचिव विश्व गीता प्रतिष्ठानम ने बताया कि सम्पूर्ण भारत में गौमाता को राष्ट्र माता बनाने, नारी शिक्षा, 16 संस्कारों सहित अनेक विषयों को लेकर यह कार्यक्रम किया गया। इस अवसर विशेष रूप से सुमन, नानूराम, उमेश मित्तल, रणधीर, प्रदीप गुप्ता, निलय, अनिल गर्ग, रोशनलाल गोयल, अनूप, श्रीमती बीना अग्रवाल, कानपुर दिपक सिंघानिया, श्रीमती ममता सिंघानिया, लखनउ आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम पश्चात सभी का मंगल तिलक, माला एवं अंगवस्त्र से स्वागत-सत्कार कर ज्ञान वर्धक पुस्तकें भेंट की