आश्रम से बिल्वकेवर मंदिर तक अनोखी शिव बारात में सैकड़ो आश्रमवासी एवं ग्रामीणजन शामिल हो महाशिव पूजन किया।  

महाशिवरात्रि पर विश्व किर्तीमान स्थापित करने शिवज्योति अर्पणम् महोत्सव पर 2551 दीपों से उज्जैन के पश्चिमी द्वार पर स्थित बिल्वकेवर महादेव मंदिर स्थित ‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम का सजा शिव दरबार। आश्रम के प्रांगण में ‘‘शिवज्योति अर्पणम्’’ लिखकर रंगोली एवं फुलों एवं दीपों से सजाकर मनमोहक झांकी सजाई गई। सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई के नेतृत्व में आश्रम में रहने वाले दिव्यांग-बहु दिव्यांग बच्चे, युवा बुजुर्ग और आश्रम परिवार के सदस्यों ने विविध प्रकार की वेशभूषा पहनकर अनोखी शिव बारात निकाली, आश्रम के नन्हे-मुन्हे बच्चे शिव, पार्वती, नन्दी और राक्षसगण बनकर भव्य बारात में खूब थिरके, शिव बारात में सभी बारातियों की छवि देखने और मंत्रमुग्ध करने वाली थी। हमारे देश की गांव की सबसे पुराने यातायात का साधन बैलगाड़ी ‘‘छकड़ा गाड़ी’’ पर सुधीर भाई ने शिव पार्वती को बैठाकर अम्बोदिया ग्राम के ग्रामीणजनों के साथ सेवाधाम सद्गुरू बैण्ड की अगुवाई में आश्रम से बिल्वकेवर महादेव मंदिर तक अनोखी शिव बारात निकाली। सुधीर भाई के मार्गदर्शन में आश्रम परिसर सजाया गया और रंगोली के साथ आश्रमवासियों एवं ग्रामीणजनों ने 2551 दीप प्रज्वलित करवाए। इस अवसर पर प्रो. रमनी रंजन पाणिग्राही डायरेक्टर ‘‘अंकित ग्राम रिसर्च इंस्टीट्यूट आॅफ योगा एण्ड नेचरोपेथी (आर्यन), सरपंच पूजा महेन्द्र छाड़िया, ईश्वर पटेल, पदम सिंह पटेल, बालू सिंह पटेल, धर्मेन्द्र गिरी सहित सैकड़ो की संख्या में उपस्थित हुए।

इसलिए थी अनोखी शिव बारात

‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम के संस्थापक सुधीर भाई ने बताया कि आश्रम में स्थापित शिव मंदिर पर विशेष सज्जा की गई यहीं से बिल्वकेवर मंदिर तक अनोखी शिव बारात निकाली गई, बिल्वकेवर महादेव मंदिर के धर्मेन्द्र गिरी के नेतृत्व में मंदिर के मुख्य द्वार पर अनोखी शिव बारात का स्वागत, सत्कार एवं शिव पार्वती का पूजन अर्चन किया। बारात में ग्राम अम्बोदिया सरपंच प्रतिनिधि महेन्द्र छाड़िया सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रमीणजनों के साथ आश्रमवासियों ने सद्गुरू बैण्ड एवं डीजे पर भोलेनाथ के गीतों पर थिरके एवं नाचे। बिल्वकेवर मंदिर में पूजन अर्चन कर महाआरती की गई एवं प्रसादी फरियाली खीर का विरतण किया गया।

अम्बोदिया सरपंच सहित ग्रामीण महिलाओं ने किए भजन किर्तन

आश्रम परिसर में स्थित शिव मंदिर प्रांगण में ग्राम अम्बोदिया सरपंच पूजा महेन्द्र छाड़िया सहित ग्रामीण महिलाओं ने मधुर भोलेनाथ के भजन कीर्तिन कर सबकी सुख समृद्धि की कामना की। भजनों में आश्रम की दृटिबाधित भोली अग्रवाल ने भी अपनी सुमुधर ढोलक की ताल पर भोले के भजन गाकर सम्पूर्ण वातावरण शिवमयी कर दिया। भजनों के पचात सुधीर भाई द्वारा सम्पूर्ण भजन मण्डली को फलाहार एवं प्रसादी वितरण की।

श्रीराम कृण बालगृह एवं माँ शारदा बालिकागृह के विशेष बच्चों ने की सम्पूर्ण साज सज्जा

महाशिवरात्रि पर्व पर सुधीर भाई के नेतृत्व में इस बार सम्पूर्ण जवाबदारी श्रीरामकृण बालगृह एवं माँ शारदा बालिकागृह के विशेष बच्चों को सौंपी गई एवं आश्रम परिसर को मनमोहक सजाने एवं सम्पूर्ण झांकी एवं कार्य बच्चों ने बखूबी सम्हाला। उक्त आयोजन में अवन्तिका, संध्या, मीना, तनिषा, मुस्कान, ज्योति, रानी, अनिता, मंगलेवरी, मीना, सपना, तनु, पूनम, सुमित, विणु, ध्रुव, मंयक, कपिल, रानी, अशोक, कान्हा, सुमित, विष्णु, धु्रव, कान्हा, आकाश एवं समस्त सेवासारिथयों आदि का विशेष सहयोग रहा।