आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 75वें शहीद दिवस पर महात्मा गांधीजी के पुण्य कार्यों को याद कर सामूहिक रूप से सर्वधर्म प्रार्थना, खाद्यान्न-वस्त्र वितरण व भजनों की प्रस्तुति के साथ सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल ‘‘भाईजी’’, श्रीमती कांता भाभी, मोनिका दीदी, कीर्ति अग्रवाल, जलगांव सहित उज्जैन उज्जैन शहर से आए विभिन्न जगहों के महारोगियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर सूतांजलि अर्पित की। सत्यवती महिला प्रकल्प में आयोजित कार्यक्रम में सामूहिक रूप से संस्था द्वारा संचालित कुष्ठ सेवा केन्द्र के महारोगियों के साथ सर्वधर्म प्रार्थना कर श्रीरामकृण बालगृह, मां शारदा बालिका गृह, प्रेमाश्रय प्रकल्प, निरंजन हाॅल के बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों ने भजनों की प्रस्तुति दी।

सुधीर भाई ने महात्मा गांधी जी द्वारा बताए गए सत्य, अहिंसा, सद्भाव और राष्ट्रीय भाव को दृटिगत रखते हुए मानव सेवा का संकल्प लिया। सुधीर भाई द्वारा 1986 से कुष्ठधाम हामूखेड़ी के महारोगियों के बीच कार्य किया जा रहा है उनके परिवार के समग्र उत्थान के लिए प्रयत्नाील रहते है। इस अवसर पर महारोगियों के बच्चों के शिक्षण एवं प्रशिक्षण हेतु भी उन्हें अनेक सुविधाओं के बारे में बताया और कहा कि सेवाधाम आश्रम हमेशा उनके लिए खड़ा है। कार्यक्रम पश्चात जरूरतमंद बुजुर्ग महारोगियों को बैसाखी एवं छड़ी वितरित कर उनके आवागमन हेतु सुलभता प्रदान की।