सेवाधाम के उर्जा केन्द्र अंकित के 33वें पुण्य स्मरण पर प्रार्थना के साथ पुष्पांजलि प्रदान…
[et_pb_section fb_built=”1″ _builder_version=”4.19.2″ _module_preset=”default” custom_margin=”0px||||false|false” custom_padding=”0px||||false|false” global_colors_info=”{}”][et_pb_row _builder_version=”4.19.2″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_column type=”4_4″ _builder_version=”4.19.2″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_text _builder_version=”4.19.2″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”]
‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम, उज्जैन में विश्व विकलांग दिवस अंतर्गत चतुर्थ दिवस।
सेवाधाम आश्रम में मुख्य अतिथि डाॅ. मनोहर दलाल वरिष्ठ अभिभाषक एवं शिक्षाविद् श्रीमती सुशीला दलाल ने दीप प्रज्वलित कर ‘‘विशेष हेल्थ स्क्रीनिंग कैम्प’’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सेन्ट्रल लेब, इन्दौर की संस्थापिका डाॅ. विनिता कोठारी, सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल ‘‘भाईजी‘‘, श्रीमती कांता भाभी, वरिष्ठ पर्यावरणविद् भानू भाई पटेल, इन्दौर एवं श्री प्रेमजी भाई, बैंगलोर, मोनिका दीदी, गौरी दीदी सहित सेन्ट्रल लेब के 20 से अधिक सदस्यों की उपस्थिति रही।
आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने बताया कि सेवाधाम आश्रम में निवासरत 667 दिव्यांगों के सफल ब्लड सेम्पल लिए गए इनसे ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रोल, सीरम क्रीयटीनिन, जीएफआर, सीरम एसजीपीटी, सीरम प्रोटिन, एल्ब्यूमीन, ग्लोल्यूलिन, एजीरेथो, सीबीसी, एनीमिया/टाईपिंग आदि के परीक्षण हुए।
डाॅ. दलाल ने कहा कि वैसे तो सुधीर मेरे मित्र के ज्येष्ठ पुत्र है किन्तु मेरा प्रथम बार सेवाधाम आना हुआ, इस सेवा संस्थान में 750 पीड़ितो, दिव्यांगों और निराश्रितों की जो सेवा की जाती है वह अद्धितीय है।
[/et_pb_text][et_pb_code _builder_version=”4.19.2″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][/et_pb_code][et_pb_code _builder_version=”4.19.2″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][/et_pb_column][/et_pb_row][/et_pb_section]