सेवाधाम आश्रम ईश्वरीय करूणा की साक्षात अभिव्यक्ति है -डाॅ. सच्चिदानंद जोशी सदस्य सचिव इंदिरा गांधी…

अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में दो दिवसीय दायित्वोत्सव अंतर्गत आजादी के 76वें गणतंत्र दिवस पर
देशभर से आए समाजसेवियों ने 37वाँ ध्वजारोहण दिव्यांगो को समर्पित किया
सुधीर भाई ने अनेक दायित्वों को विभाग प्रमुखों को सौंपे
‘अंकितग्राम’, सेवाधाम आश्रम में आयोजित दो दिवसीय दायित्वोत्सव महोत्सव अंतर्गत द्धितीय दिवस ‘अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम में मानव सेवा के 36 वर्ष पूर्ण कर 76वें गणतंत्र दिवसर 26 जनवरी को स्थापना दिवस पर 37 वाँ ध्वजारोहण मुम्बई से पधारे मुख्य अतिथि भारत के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं गौ भक्त महेन्द्र भाई संगोई एवं श्रीमती मंजुला बेन के साथ अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल, विशेष अतिथिगण संस्थाध्यक्ष एवं प्रसिद्ध टेक्नाॅलाजी लीडर डाॅ. ऋषि मोहन भटनागर, उत्तरप्रदेश शाहजहानपुर विनोबा सेवा आश्रम संस्थापक बाबा रमेश भईयाजी जमनालाल बजाज पुरस्कार से पुरस्कृत, संजय राय राष्ट्रीय सचिव हरिजन सेवक संघ दिल्ली, राष्ट्रीय युवा योजना भारत के ट्रस्टी अजय कुमार पाण्डे, काशी की वरद उपस्थिति में देश भर से पधारे वरिष्ठ समाजसेवियों, उद्योगपतियों एवं गणमान्यजनों के साथ आश्रम के दिव्यांग एवं विशेष बच्चोें, युवाओं एवं बुजुर्गो की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर श्रीरामकृष्ण बालगृह एवं माँ शारदा बालिका गृह के विशेष बच्चों द्वारा लाठी काठी, लेझीम, मलखम्ब, रंगारंग प्रस्तुतियों, की सराहना की। सांस्कृतिक कार्यक्रम पश्चात आगंतुक अतिथियों का स्वागत कर मिठाई का वितरण किया गया।
आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल ने बताया कि दो दिवसीय दायित्वोत्सव अंतर्गत आश्रम के विभिन्न प्रकल्पों एवं विभागों की जानकारी देते हुए विभिन्न दायित्वों को सौंपा। इस अवसर पर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, कोलकाता, गुजरात आदि प्रदेशों से पधारे नवीन भाई गाला, ट्रस्टी श्री आदि जिन युवक चेरिटेबल ट्रस्ट, मुम्बई, पुनसी भाई, मुम्बई, ललित डिडवानिया मुम्बई, अनाम प्रेम मुम्बई के वरिष्ठ समाजसेवी एवं चार्टड अकांउटेंट सतीश नगरे, श्रीमती हिमा नगरे, श्रीमती जानकीदेवी बगड़िया, नई दिल्ली, ओमप्रकाश बगड़िया, दिल्ली, जामनगर दीपम भाई, हितेश शाह, संदीप भाई, गिरीश भाई, मैहुल संघवी, इन्दौर, डाॅ. बी.डी. खण्डेलवाल, इन्दौर, डाॅ. महेश मरमट, उज्जैन, पवन गोयल, उज्जैन, अविनाश चतुर्वेदी, प्रणव मधुकर, महेन्द्र अग्रवाल, डाॅ. मजूमदार, इन्दौर, अरविन्द जैन उज्जैन, श्रीमती कांता गोयल, अनिता गोयल, डाॅ. सचिन गोयल, प्रवेश अग्रवाल, श्रीमती मालती देसाई आदि ने सराहना करते हुए आगामी कार्ययोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु सहभागिता की।
समारोह के अंत में कुष्ठधाम हामूखेड़ी से पधारे महारोगियों को अन्नदान करते हुए मालवी व्यंजन का विशेष अयोजन किया गया।