‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम, उज्जैन में विश्व विकलांग दिवस के अंतर्गत पाँच दिवसीय कार्यक्रम में निवासरत मनोरोगियों, विक्षिप्तों को जो सड़क, बस, अस्पताल और रेलवे स्टेशन, जेल, न्यायालय, जनप्रतिनिधियों, जिला कलेक्टरर्स, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सालयों, बाल कल्याण समितियों एवं जिला पुलिस प्रशासन आदि के माध्यम से आते है, का जिला चिकित्सालय उज्जैन में पदस्थ मनोरोग विशेषज्ञ डाॅ. विनित अग्रवाल ने मानसिक स्वास्थ परीक्षण किया एवं परिक्षण उपरांत औषधी प्रदान की।  इस अवसर पर सेम्स इन्दौर की क्लीनिकल फिजियो ट्रेनर डाॅ. आयुषी श्रीवास्तव ने सत्यवती महिला प्रकल्प में निवासरत बौद्धिक दिव्यांग एवं मनोरोगी महिलाओं का परीक्षण कर चिकित्सीय सलाह प्रदान की।  इस अवसर पर सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल ‘‘भाईजी’’ एवं श्रीमती कांता भाभी भी उपस्थित रहे।

दिव्यांगों के बुलंद हौसलों से दी प्रस्तुति

विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर उज्जैन विक्रम कीर्ति मंदिर में सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सेवाधाम आश्रम के में निवासरत विविध श्रेणी के दिव्यांग बच्चों ने अपने बुलंद हौसलों से दी प्रस्तुति।  मोनिका बाजोरिया के नेतृत्व में 45 से अधिक बच्चों ने दौड़, साफ्ट बाल, गौला फैंक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर अनेक पुरस्कार जीते।  सुधीर भाई ने समस्त दिव्यांग बच्चों का शुभकामनाऐं प्रेषित की।

चतुर्थ दिवस सेवाधाम के सहयोग से सेन्ट्रल लेब, इन्दौर द्वारा होगा ‘‘विशेष हेल्थ स्क्रीनिंग कैम्प’’

सुधीर भाई ने बताया कि विश्व विकलांग दिवस अंतर्गत चतुर्थ दिवस सेवाधाम आश्रम के सहयोग से सेन्ट्रल लेब इन्दौर द्वारा विशेष हेल्थ स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।  कैम्प डाॅ. विनिता कोठारी के निर्देशन में आयोजित होकर ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रोल, सीरम क्रीयटीनिन, जीएफआर, सीरम एसजीपीटी, सीरम प्रोटिन, एल्ब्यूमीन, ग्लोल्यूलिन, एजीरेथो, सीबीसी, एनीमिया तथा टाईपिंग आदि के परीक्षण किए जाऐंगे।  कैम्प का उद्घाटन श्री मनोहर लाल दलाल, वरिष्ठ अभिभाषक एवं श्रीमती सुशीला दलाल, शिक्षाविद्, इन्दौर द्वारा सम्पन्न होगा।