सेवाधाम के उर्जा केन्द्र अंकित के 33वें पुण्य स्मरण पर प्रार्थना के साथ पुष्पांजलि प्रदान…
‘अंकित ग्राम’, सेवधाम आश्रम, उज्जैन संस्थापक-संचालक श्री सुधीर भाई गोयल ‘‘भाईजी’’ के नेतृत्व में आश्रम प्रतिनिधि मण्डल के साथ विगत दिवस मुम्बई में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडणवीसजी के निवास कार्यालय पर सौजन्य भेंट कर आश्रम की गतिविधियों से अवगत कराते हुए आश्रम अवलोकन हेतु निवेदन किया।
इस अवसर पर प्रतिनिधी मण्डल में अहिंसाधाम कच्छ के वरिष्ठ श्री महेन्द्र भाई संगोई, अनाम प्रेम मुम्बई के श्री सतीश नगरे वरिष्ठ चार्टड अकाउंटेंट एवम् आर्किटेक्ट इंजीनियर सुश्री प्रार्थना शिन्दे सम्मिलित हुए। श्री फडणनवीस द्वारा सेवाधाम एवं सुधीर भाई के द्वारा किए जा रहे मानवीय कार्यों की सराहना की एवं आश्रम के विकास एवं विस्तार पर चर्चा की
[/et_pb_text][et_pb_code _builder_version=”4.19.2″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][et_pb_code _builder_version=”4.19.2″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][/et_pb_column][/et_pb_row][/et_pb_section]