On the morning of June 5, 2015, three young lives were forever changed when they…
‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम के परोक्ष समाजसेवी मास्टर अंकित एस. गोयल के 31वें पुण्य स्मरण दिवस पर तीन दिवसीय आयोजन की शुरूआत के साथ अनेक संस्थाओं ने श्रद्धांजलि-पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सद्गुरू स्वाध्याय मंदिर परिसर अर्पण कुटीर में मास्टर अंकित के चित्र के समक्ष सुधीर भाई गोयल, श्रीमती कांता भाभी, मोनिका दीदी, गोरी दीदी, सेम्स, इन्दौर के चिकित्सक दल, जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेजेनमेंट काॅलेज, इन्दौर के विद्यार्थीगण, इन्दौर समाजसेविका कमलेश घीया अंकित, श्रेय, महेन्द्र वर्मा एवं सेवाधाम के नन्हे-मुन्हे बच्चों ने भजनों के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर अंकित द्वारा किए गए सेवा कार्यों को याद किया।
आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने कहा कि आश्रम के परोक्ष समाजसेवी मास्टर अंकित का जन्म 22 जुलाई 1984 में हुआ था एवं सन् 1989 में सेवाधाम की स्थापना में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा, उसके द्वारा आश्रम की वीरान भूमि पर रोपित पौधे आज विशाल वृक्ष होकर सम्पूर्ण आश्रम परिसर हरियाली से सुन्दर सुरम्य वातावरण से मनमोहक हो गया है। आज यह आश्रम राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मानव सेवा में अपनी अलग पहचान बनाता जा रहा है। उनका प्रभु मिलन 7 वर्ष की अल्प आयु में 13 दिसम्बर 1991 में हो गया किन्तु यहां निवासरत 700 से अधिक बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों में उनका अंश विद्यमान होकर परोक्ष रूप से उनकी उपस्थिति का अनुभव होता रहता है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में श्रीरामकृष्ण बालगृह एवं माँ शारदा बालिकागृह के दिव्यांग और विशेष बालक एवं बालिकाओं ने अनेक भजनों की प्रस्तुतियाँ दी।
सेवाधाम में तीन दिवसीय वेबसाईट ट्रेनिंग का हुआ शुभारंभ
‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम में मास्टर अंकित एस. गोयल के 31वें पुण्य स्मरण पर तीन दिवसीय वेबसाईट डिजाईन ट्रेनिंग का शुभारंभ श्री महेन्द्र वर्मा एवम् उनके सहयोगियों के नेतृत्व में हुआ
[/et_pb_text][et_pb_code _builder_version=”4.19.3″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][/et_pb_column][/et_pb_row][/et_pb_section]