‘अंकितग्राम’, सेवाधाम आश्रम, उज्जैन में भगवान की ऐसी कृपा होगी यह कल्पना नही थी वरन…
अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में पत्रकार जगत में कलम के धनी वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण शर्मा के साथ हाॅस्य गुरू ‘स्वामी मुस्कुराके’ पंडित शैलेन्द्र व्यास अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम के विशेष बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गो से आत्मीय मुलाकात की। आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने आश्रम के विविध सेवा प्रकल्पों की जानकारी देते हुए आश्रम का अवलोकन कराया।
वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण शर्मा ने कहा कि यहाँ ऐसा अनूठा सेवाभाव देखने को मिलता है जो रोगी को भी मुस्कान देता है, सुधीर भाई का तप अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम के प्रांगण में देखने को मिलता है, हम जहाँ भी गए जिनसे भी मिले वह मुस्कुराते हुए ही मिले।
स्वामी मुस्कुराके ने कहा कि सेवा से बड़कर कोई तीर्थ नही है परम पिता परमेश्वर ने हमारी सारी इंद्रियों को व्यवस्थित किया है लेकिन राष्ट्र और समाज में कुछ ऐसे व्यक्तित्व भी है जिनकी कई इंद्रियाँ कमजोर है इसी कारण कमजोर इंद्रियों वाले दिव्यांगजनों का स्वर्ग जिसे कहते है वह अवन्तिका तीर्थ का अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम है।