सेवाधाम के उर्जा केन्द्र अंकित के 33वें पुण्य स्मरण पर प्रार्थना के साथ पुष्पांजलि प्रदान…
बाबा विनोबा भावेजी की मानस पुत्री ज्योति दीदी पवनार से पहुंची सेवाधाम
‘अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम में इन्दौर से नंदिनी शिविर के पश्चात विनोबा भावेजी द्वारा स्थापित ब्रम्ह विद्या मंदिर पवनार से मानस पुत्री ज्योति दीदी ने आश्रम के विशेष बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गो से आत्मीय मुलाकात की। सुधीर भाई गोयल ने आश्रम के विविध सेवा प्रकल्पों की जानकारी देते हुए आश्रम का अवलोकन कराया। विनोबा भावेजी की मानस पुत्री ज्योति दीदी ने कहा कि पवनार आश्रम में सुधीर भाई ने अनेक बार आश्रम आने का आमंत्रण दिया, आश्रम में नारी शक्ति को लेकर भी नंदिनी शिविर में मेरा आना नही हुआ, हमें आश्रम द्वारा मानव सेवा के कार्यो की जानकारी थी लेकिन आज प्रत्यक्ष देखा। सुनना और देखना उसमें काफी फर्क होता है, आज मैंने देखा तो ऐसा लगा कि सेवाधाम में अद्भूत और अलोकिक महान मानव सेवा सुधीर भाई के द्वारा ईश्वर करा रहे है जिसके दर्शन हमें होते है। भारत भर से यहां आए बच्चों से लेकर बुढ़ों तक सारे बिना भेदभाव के यहां रहते है और हर प्रकार के दिव्यांगों की सेवा यहां हो रही है इसकी तुलना किसी से भी नही की जा सकती, उनके उदार मन को शब्दों में बयान नही किया जा सकता शायद इसलिए भाईजी को फादर टैरेसा भी बोला जाता है। इस अवसर पर इन्दौर से ओजस्वी बारस्कर, चयन एवं पाखी बारस्कर उपस्थित रहे।