On the morning of June 5, 2015, three young lives were forever changed when they…
महर्षि यूरोपियन रिसर्च युनिवर्सिटी नीदरलैण्ड के निदेशक ब्रम्हचारी गिरीश मोमाया पहंुचे सेवाधाम
‘अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम में नीदरलैण्ड स्थित महर्षि यूरोपियन रिसर्च युनिवर्सिटी निदेशक ब्रम्हचारी गिरीश मोमाया ने आश्रम के विशेष बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गो को आर्शीवाद प्रदान किया। सुधीर भाई गोयल, श्रीमती कांता भाभी, मोनिका दीदी, गोरी दीदी सहित आश्रम के विशेष बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों ने स्वागत कर सद्गुरू स्वाध्याय मंदिर में आश्रम के परोक्ष आशीषदाता सद्गुरू रणछोड़दासजी महाराज के चित्र समक्ष विकास दीप प्रज्वलित किया। सुधीर भाई द्वारा डाॅ. गिरीशजी को आश्रम के विविध प्रकल्पों की जानकारी प्रदत्त करते हुए आश्रम के सेवा प्रकल्पों का अवलोकन कराया।
ब्रम्हचारी गिरीशजी ने समस्त दिव्यांगजनों को आशीष प्रदान करते हुए कहा कि सेवाधाम का कार्य भगवत कृपा से अद्भूत है। प्रभु की कृपा रहे, सारे दिव्यांगों के जीवन में प्रकाश और आनन्द बना रहे। आपने सुधीर भाई द्वारा विगत 54 वर्षों से अनवरत की जा रही मानवता की सेवा के लिए प्रभु का परम उपकारी माना।