अंकितग्राम सेवाधाम गणेशोत्सव अंतर्गत

आनन्द शर्मा सपत्निक ने बुजुर्गो, बच्चों, दिव्यांगों से आत्मीय मुलाकात कर कहा सेवाधाम अद्भूूत स्थान है यहाँ आना अपने आप में सौभाग्य है

‘अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम में उज्जैन संभाग के पूर्व संभागायुक्त एवम् विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी मुख्यमंत्री म.प्र. शासन आनंद शर्मा (IAS) एवं धर्मपत्नि श्रीमती उर्मिला शर्मा सेवाधाम पहुंचे। आपने आनन्द करूणालाय में भगवान श्री गणेशजी की मूर्ति के समक्ष संस्थापक सुधीर भाई, वास्तु उद्योगपति महेश कानड़ी, उज्जैन, श्रीमती कांता भाभी के साथ पवित्र दीप प्रज्वलित कर पूजन अर्चन किया एवं यहां निवासरत बुजुर्गों, बच्चों, दिव्यांग बहु दिव्यांग एवं बिस्तरग्रस्तों से मुलाकात की। सुधीर भाई ने आश्रम के विभिन्न प्रकल्पों का अवलोकन कराया। आनन्द शर्मा जब उज्जैन संभागायुक्त रहे थे तब अचानक समस्त यादे प्रस्फुटित हो उठी एवं वह कहने लगे कि कुछ वर्षों पूर्व यहां झोपड़िया हुआ करती थी और आज दीन दुखियों के लिए सर्वसुविधायुक्त आवास की व्यवस्था है। श्री शर्मा ने कहा कि अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम अद्भूत स्थान है, सुधीर भाई को ईवर ने अपने अंग के रूप में इस सेवा कार्य के लिए चुना है। सेवाधाम में आना अपने आप में एक सौभाग्य है और इस आश्रम में आकर सारी आकांक्षाऐं, सारे दुख सारे विचार जैसे तिरोहित हो जाते है, सेवा का अनुपम भाव यहां देखने को मिलता है। सुधीर भाई और उनका परिवार जिस तरह से यहां आश्रम में दीन दुखियों की सेवा में लगा है उससे हमें यह भरोसा हो जाता है कि ईवर अपने अंग को यहां तहां पूरी दुनिया में अलग अलग रूप में सेवा के लिए छोड़ता है, हमारा अहो भाग्य है कि हमें ऐसी सेवा को देखने का मौका मिला। इस अवसर पर लावारिस स्थिति में सांरगपुर बस स्टेण्ड पर जीवन बसर करने वाले 82 र्वाीय वृद्ध रमेशचन्द्र का मंगलतिलक माला एवं मिठान्न खिलाकर प्रवेश दिया एवं सेवांगन में नीम के पौधे का रोपण कर विशेष बच्चों द्वारा बनाई हस्तशिल्प भी भेंट की गई।