On the morning of June 5, 2015, three young lives were forever changed when they…
उज्जैन में गत दिवस 12 साल की मासूम बालिका के साथ में हुई निर्भया जैसी दरिंदगी के लिए गहन दुख से भरे हुए सुधीर भाई ने 26 सितम्बर 2023 को आयोजित दैनिक भास्कर एवं डाॅ. रवि राय नेता प्रतिपक्ष द्वारा आयोजित समारोेह में ‘‘उत्कृष्ट सेवा सम्मान 2023’’ को आदर के साथ अस्वीकार किया। उज्जैन शहर के ऐसे लोग जिन्होंने अपने-अपने क्षैत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है उन्हें सम्मानित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि श्री सज्जनसिंह वर्मा पूर्व मंत्री म.प्र. शासन, विशिष्ठ अतिथि स्वामी डाॅ. सुमनानंद गिरि महामण्डलेश्वर मौनीतीर्थ, उज्जैन, भास्कर सीटी चीफ बसंत शर्मा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव के साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया सहित शहर के सैकड़ों गणमान्यजन और समाजसेवी उपस्थित रहे।
सुधीर भाई ने अपनी भावनाओं को मंच से व्यक्त करते हुए इस घटना के लिए उज्जैन नगर के जिम्मेदार नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता होने के कारण अपनी स्वयं की जिम्मेदारी समझा और कहा कि मुझे अपराध बोध हो रहा है और अंतरमन दुखी है कि इस प्रकार की घटना मेरे बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में विगत दिवस हुई, मेरा मन इस महत्वपूर्ण सम्मान को लेेने के लिए सक्षम नही हूं, आपने दैनिक भास्कर और रवि राय के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए इस संदर्भ में अपना मनोभाव पत्र के माध्यम से आयोजको को सौंपा। आपके आव्हान पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित जन समुदाय वरिष्ठ समाजसेवियों, राजनैतिको, चिकित्सको ने खड़े होकर उस बालिका के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। सुधीर भाई ने कहा कि बालिका को अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम के 750+ सदस्यीय परिवार में आजीवन आश्रय देने एवं उसके चिकित्सा में भी सहयोग की आवश्यकता होने पर हम हरदम तैयार है।