सेवाधाम में हजारों पंचक्रोशी यात्रियों का आत्मिय स्वागत् चाय, पानी की प्याऊ, फलाहार, शर्बत, चिकित्सा, निःशुल्क वस्त्र, बिस्कीट वितरण एवम् विश्राम और सुविधाघर के माध्यम से किया गया। 

118 किलोमीटर की पंचक्रोशी यात्रा पर निकले पंचक्रोशी यात्रियों हेतु ‘अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम द्वारा विश्राम-स्थल, फलाहार, प्याउ द्वारा ठण्डा पेयजल व्यवस्था, बिस्कीट, चाय, शर्बत, (गुरूजी ठण्डाई इंदौर के सोजन्य से) चिकित्सा, स्वल्पाहार, वस्त्र वितरण आदि से सम्बन्धित विविध सेवा कार्य किये गए यह बात सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने कही। अनेक श्रद्धालुजन बिल्वकेश्वर अम्बोदिया पड़ाव स्थल पर पहुंचे। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष डाॅ. ऋषि मोहन भटनागर, दिल्ली, पद्मश्री उमाशंकर पाण्डे, बांदा, अरविन्द चंजेरी, बैंगलोर, संजय राय, राष्ट्रीय सचिव हरिजन सेवक संघ, नईदिल्ली के साथ सुधीर भाई ने फल एवं मिष्ठान्न वितरित किए।