On the morning of June 5, 2015, three young lives were forever changed when they…
[et_pb_section fb_built=”1″ _builder_version=”4.19.2″ _module_preset=”default” custom_margin=”0px||||false|false” custom_padding=”0px||||false|false” global_colors_info=”{}”][et_pb_row _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_column type=”4_4″ _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_text _builder_version=”4.20.4″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″]
नवनिर्वाचित अध्यक्ष डाॅ. ऋषि भटनागर ने आश्रम की सेवाओं एवं सुविधाओं हेतु रखे अनेक सुझाव
पद्मश्री उमाशंकर पाण्डे को विक्रमादित्य राष्ट्र विभूति सम्मान से किया सम्मानित
मानवता की सेवा, जीवदया, पर्यावरण और गौसेवा के क्षैत्र में 1989 से संचालित ‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम की महासभा एवं सेन्ट्रल बोर्ड की बैठक 16 अप्रैल 2023 को आश्रम के मूल आधार स्तम्भों नवनिर्वाचित अध्यक्ष डाॅ. ऋषि मोहन भटनागर दिल्ली, उद्योग जगत के प्रमुख वरिष्ठ जनों, अग्रणी समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं सहयोगी दानदाताओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। इस विशेष बैठक में संस्था के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार और चिंतक स्व. डाॅ. वेद प्रताप वैदिक के द्वारा किए गए अथक प्रयत्नों और कार्यों पर सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ‘‘भाईजी’’ ने प्रकाश डाला। बैठक में उपस्थित आमंत्रित मानद संचालकों के बारे में संक्षिप्त परिचय भी सुधीर भाई ने कराया। संस्था के संस्थापक एवं कार्यकारी संचालक सुधीर भाई द्वारा इस अवसर पर नवीन बजट, विभिन्न योजनाओं एवं आश्रम को स्वावलम्बी बनाने हेतु चर्चा की गयी जिसके उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए। साथ ही भाई जी ने कहा कि डाॅ. ऋषि मोहन भटनागरजी के नेतृत्व में संस्था के संभावित विकास एवं विस्तार को नया आयाम मिलेगा।
बैठक में विशेष अतिथि पद्मश्री उमाशंकर पाण्डे, बांदा को उनके सामाजिक कार्यों हेतु सेवाधाम आश्रम द्वारा शाल एवं ‘‘विक्रमादित्य राष्ट्र विभूति सम्मान’’ से सम्मानित किया।
संस्थाध्यक्ष डाॅ. ऋषि भटनागर ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे आप सभी का हाथ एवं साथ की आवश्यकता है। हम सब मिलकर इस मानव सेवा के कार्य का विश्व पटल पर और अधिक प्रचार प्रसार करेंगे। मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है मैं उसे तन-मन-धन से अवश्य ही पूरा करूंगा।
बैठक में प्रमुख रूप से अरविन्द चंजेरी, बैंगलोर, संजय राय, राष्ट्रीय सचिव हरिजन सेवक संघ, नई दिल्ली, पद्मश्री उमाशंकर पाण्डे, पद्मश्री प्रहलाद सिंह टिपानिया, दिल्ली से डाॅ. श्वेता जवाली, जानकीदेवी बगड़िया, रविरिछारिया, इन्दौर से सर्वश्री मुरली पटवारी, विष्णु अग्रवाल, भानूभाई पटेल, अनिल सुराणा, मैहूल संघवी, अतुल जैन, आर्किटेक्ट ओ एन सोनी, वरिष्ठ आर्किटेक्ट डाॅ. किरण शिंदे, अरिन्दम जैन, ताराचन्द अग्रवाल, कवि विनोद अग्रवाल, जावरा, यश्वंत भण्डारी, झाबुआ, उज्जैन से सर्वश्री सुशील दवे, मंजू वनवासी, श्रीमती कांता गोयल, श्रीमती मालती देसाई, श्रीमती सरोज अग्रवाल, अनिता गोयल, सुश्री सुशीला नागर, कुंजबिहारी सहगल आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर आश्रम की दो बेटियों ज्योति एवं मुस्कान को दंत परी कोर्स पूर्ण करने पर वरिष्ठ दन्त चिकित्सक डाॅ. श्वेता जवाली, दिल्ली एवं समस्त अतिथियों ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
[/et_pb_text][/et_pb_column][/et_pb_row][et_pb_row _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_column type=”4_4″ _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_code _builder_version=”4.20.4″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][/et_pb_column][/et_pb_row][/et_pb_section]