[et_pb_section fb_built=”1″ _builder_version=”4.19.2″ _module_preset=”default” custom_margin=”0px||||false|false” custom_padding=”0px||||false|false” global_colors_info=”{}”][et_pb_row _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_column type=”4_4″ _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_text _builder_version=”4.20.4″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″]

‘सेवाधाम वैशाली सम्मान’ से किया भावना डेहरिआ जी को सम्मानित।  

‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम के सत्यवती महिला प्रकल्प में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उज्जैन इंजीनियरिग कालेज के एक्सेप्शन 4.0 ग्रुप के सदस्यों की सहभागिता के साथ मध्यप्रदेश की एवरेस्ट पर्वतारोही भावना डेहरिया ने दैनिक दिनचर्या एवं स्वस्थ रहने के टीप्स दिए। इस अवसर पर सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने मंगल तिलक, माला एवं शाल से स्वागत कर ‘सेवाधाम वैशाली सम्मान’ से सम्मानित किया। कार्यक्रम में उज्जैन इंजीनियरिग कालेज की प्रो. रेखा सिंह, प्रो. रूपा रजोरिया, प्रो. अंजलि मोरे, ग्रुप के प्रशांत पाटिल, आस्था जैन, अनुष्का गुप्ता, सचिन चैरे, सचिन बोदाना एवं सम्यक जैन आदि विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्रीरामकृष्ण बालगृह एवं माँ शारदा बालिकागृह में निवासरत बालक एवं बालिकाओं ने ‘‘मोको कहा ढूंढे रे बंदे’’ पर नृत्य नाटिका का प्रस्तुतिकरण किया।

सुधीर भाई ने बताया कि भावना डेहरिया मध्यप्रेदश के बहुत छोटे से गांव तामिया जिला छिंदवाड़ा की रहने वाली मध्यम परिवार की बेटी थी उन्होंने 7 वर्ष की आयु में ही पर्वतारोहण करने का निश्चय किया और अपनी दैनिक दिनचर्या भी उसी प्रकार बनाई। अपने दृढ़ निश्चय से 22 मई 2019 को माउंट एवरेस्ट के शिखर पर पहुंच कर मध्यप्रदेश ही नही भारत माता का नाम रोशन किया।

इस अवसर पर पवर्वतारोही भावना डेहरिया ने कहा कि हमेें सर्वप्रथम अपनी दैनिक दिनचर्या बनाना चाहिए जिससे हम सभी स्वस्थ रह सके, मुझे सेवाधाम आने के बाद जीवन दर्शन हुए। यह अलग ही दुनिया है, यहां सुधीर भाई ‘भाईजी’ का सभी बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों से आत्मीय प्रेम दुलार देखते ही बनता है, यहां जो कार्य हो रहा है वह सराहनीय है। मैंने सुधीर भाई के साथ सम्पूर्ण आश्रम का भ्रमण किया, यहां कोई कमी नही है, सबके चेहरो पर मुस्कान है। मुझे यहां आकर ऐसा लगा जैसे यह आश्रम हमें जीवन का आनन्द समझा रहा है, जीवन को समझना है तो सेवाधाम आईयेगा।  

[/et_pb_text][/et_pb_column][/et_pb_row][et_pb_row _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_column type=”4_4″ _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_code _builder_version=”4.20.4″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][et_pb_code _builder_version=”4.20.4″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][/et_pb_column][/et_pb_row][/et_pb_section]

'अंकितग्राम' सेवाधाम आश्रम उज्‍जैन - गतिविधियॉं