
अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम सेवा का मंदिर और सनातनियों के लिए एक प्रेरणा का केन्द्र है
– श्रीमहंत महाण्डलेश्वर डाॅ. महेश दास योगी महाराज सिद्धपीठ श्री हनुमानगढ़ी, श्री अयोध्या धाम
मानव सेवातीर्थ अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में श्री श्री 1008 श्रीमहंत महाण्डलेश्वर डाॅ. महेश दास उपाख्य स्वामी महेश योगी महाराज, सिद्धपीठ श्री हनुमानगढ़ी, श्री अयोध्या धाम ने सद्गुरू स्वाध्याय मंदिर में सदगुरू स्वामी रणछोड़दासजी महाराज के समक्ष विकास दीप प्रज्वलित कर गौ सेवा की। आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने आश्रम के सेवा कार्यों का अवलोकन कराया एवं विभिन्न प्रकल्पों में निवासरत बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों से आत्मीय मुलाकात कराई। स्वामीजी ने अपने हाथों से बच्चों, युवाओं एवं बुजूर्गों को भोजन प्रसादी वितरित की।
डाॅ. महेश दास योगी महाराज ने सम्पूर्ण आश्रम का अवलोकन कर अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान महाकाल की पावन भूमि उज्जैन में अंकित ग्राम सेवाधाम आश्रम में आने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ, यह सेवाधाम रूपी दिव्य मंदिर में आने के बाद जो अनुभूति हुई उसे मैं अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकता। हमारे एक बहुत बड़े मनिषी जिन्होंने अपने ऋषित्व जीवन को जीकर इस पूरे मंदिर को दिव्यता प्रदान की है ऐसे सुधीर भाई के करीब 1100 से अधिक दिव्याँग बच्चों सहित माताऐं जो दुष्कृत्य की शिकार है, इन सबकी सेवा का विकल्प आपने लिया है निश्चित तौर पर ये साधारण रूप से नहीं हो सकता।
यह भारत का कोई ऋषि भारत की भूमि पर जन्म लेने वाला कोई देवीय शक्ति वाला ही कर सकता है तो निश्चित तौर पर अंकित ग्राम सेवाधाम सम्पूर्ण भारत के लिए सम्पूर्ण भारत के लिए सम्पूर्ण धरा के सनातनियों के लिए एक प्रेरणा का केन्द्र है यहां जन मानस को आना चाहिए और इस सेवा प्रकल्प को देखना चाहिए जिससे सेवा के भाव जन्म ले सकेंगे। इस विशाल सेवा के मंदिर में 1100 से अधिक देवी और देवताओं की जीवंत प्रतिमाऐं विद्यमान है। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष डाॅ. ऋषि मोहन भटनागर एवं अनुयायी उपस्थित रहे।