जिला न्यायालय परिसर में रक्षाबंधन पर्व पर ‘अंकितग्राम’, सेवाधाम आश्रम के विशेष बच्चों द्वारा तैयार रक्षा सूत्र एवं मनोशिल्प का प्रदर्शन

अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम उज्जैन में महात्मा अंकित की 41वीं जन्म जयंती पर ‘अंकितोत्सव’ अंतर्गत 34वें राष्ट्रीय वर्षा मंगल महोत्सव एवं मित्र मिलन महोत्सव अंतर्गत माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय जिला उज्जैन के निर्देशानुसार जिला विधिक सहायता केन्द्र की सहायता से जिला न्यायालय परिसर उज्जैन में श्रीमती कांता भाभी के मार्गदर्शन एवं मोनिका दीदी एवं गोरी दीदी के नेतृत्व में श्रीरामकृष्ण बालगृह एवं माँ शारदा बालिकागृह के विशेष बच्चों द्वारा तैयार रक्षा बंधन पर्व के पूर्व रक्षा सूत्र एवं अनेक प्रकार के हस्तशिल्प उक्त प्रदर्शनी में रखे है जिन्हें अनेक न्यायाधीशों, वकीलो, समाजसेवियों एवं आमजन ने सराहा एवं खरीदकर प्रोत्साहन किया जा रहा है।

सुधीर भाई ने बताया कि कांता भाभी, मोनिका दीदी एवं गोरी दीदी द्वारा हस्तशिल्प के माध्यम से बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने एवं उन्हें स्वालम्बी बनाने का अथक प्रयास किया जा रहा है एवं विगत वर्षों में अच्छा अनुभव मिला है। अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम के हस्तशिल्प के उत्पाद अनेक हस्तशिल्प-व्यापार मेलों, प्रदर्शनियों, न्यायालय परिसरों, विविध संस्थाओं के कार्यकमों में स्टाॅल लगाकर वितरण प्रभावशाली रहा और इससे जो भी राशि एकत्र होती है वह बच्चों के कल्याण में व्यय होती है

'अंकितग्राम' सेवाधाम आश्रम उज्‍जैन - गतिविधियॉं

Events & Functions

अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में भारत सरकार के सीआरसी भोपाल द्वारा दिव्यांगजनों हेतु जागरूकता कार्यशाला सम्पन्न…

Events & Functions

79वें स्वतंत्रता दिवस पर अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में वयोश्रेष्ठ शतायु ठाकुर सत्यनारायण सोलंकी ने दिव्यांगजनों…