अंकितग्राम’, सेवाधाम आश्रम में महावीर जयन्ती के उपलक्ष में भव्य दर्शनीय महावीर प्रतिमा पर पुष्प सज्जा की गई। 21 दीपको से आरती सायंकाल कर आश्रम के विशेष बच्चों एवं बुजूर्गो ने नवकार मंत्र का जाप किया। इस अवसर पर आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल, श्रीमती कांता भाभी, गोरी दीदी एवं मोनिका दीदी ने बच्चों एवं बुजूर्गो को विशेष भोजन परोसा एवं जीवदया अंतर्गत गौ सेवा की।

भगवान महावीर के सूत्र वाक्य जिसने दुःखियों को पहचाना उसने मुझे पहचाना को चरितार्थ करते हुए महावीर स्वामी की करूणा, दया, प्रेम, अहिंसा और मानवता की सेवा का जीवंत तीर्थ है अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम जहां अनेक व्याधियों से ग्रसित हंसते मुस्कुराते स्वालम्बी बन रहे है। इस अवसर पर इन्दौर निवासी रमेश टोंग्या द्वारा बहू पलक के जन्म दिवस पर केक कप भी वितरित किए गए

'अंकितग्राम' सेवाधाम आश्रम उज्‍जैन - गतिविधियॉं

Events & Functions

शाजापुर जिले के जामनेर में कथावाचक पंडित श्रीराम शर्मा श्री केशरीनन्दन धाम, बड़वई के सान्निध्य…

Events & Functions

अंकितग्राम’, सेवाधाम आश्रम में महावीर जयन्ती के उपलक्ष में भव्य दर्शनीय महावीर प्रतिमा पर पुष्प…

Events & Functions

महावीर स्वामी की करुणा, दया, प्रेम,अहिंसा और मानवता की सेवा का जीवंत तीर्थ है ‘अंकितग्राम’…