कार्यक्रम के मुख्य आयोजक डा.प्रकाश रघुवंशी के पिता स्वतंत्रता सेनानी श्री रामचंद रघुवंशी ‘काकाजी’ की स्मृति में प्रतिवर्ष प्रदान किए जाने वाले ‘क्रांतिवीर सम्मान’ को इस वर्ष बस्तर के गांधी और पद्मश्री डा. धर्मपाल सैनी जी को बस्तर की बेटियों के शिक्षा के लिए किये गये सेवा कार्यों हेतु प्रदान किया गया।

इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष कालातीत यादव, विकास महात्मा, संदीप डोंगरे, डा. समीर कश्यप, श्री आत्माराम ठाकुर, अशोक कुमार साहू, श्री लोकेश चंद्राकर समेत अनेक विशिष्ट नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं डा. सुमति “गीत” को सुंदर प्रस्तुति हेतु, अर्पिता पद्मा खुखुंटी की बेटियों ने नृत्य-नाटिका प्रस्तुत की। इस कार्यक्रम में बस्तर की महान विभूतियों एवं क्रांतिकारियों को याद किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करने पहुँचे डा. धर्मपाल सैनी जी ने बच्चों को प्रेरणादायक बातें बताई और कहा कि उन्होंने बस्तर को अपनी कर्मभूमि माना है और बस्तर के “छोटे भाई” कहा कि अपने लिए जियो, ऐसा कोई बड़ा काम नहीं है परन्तु दूसरों के लिए जीना ही सच्चा जीवन है।

गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। यह ‘क्रांतिवीर सम्मान’ का 27वां वर्ष था।

 

 

 

'अंकितग्राम' सेवाधाम आश्रम उज्‍जैन - गतिविधियॉं

Events & Functions

शाजापुर जिले के जामनेर में कथावाचक पंडित श्रीराम शर्मा श्री केशरीनन्दन धाम, बड़वई के सान्निध्य…

Events & Functions

अंकितग्राम’, सेवाधाम आश्रम में महावीर जयन्ती के उपलक्ष में भव्य दर्शनीय महावीर प्रतिमा पर पुष्प…

Events & Functions

महावीर स्वामी की करुणा, दया, प्रेम,अहिंसा और मानवता की सेवा का जीवंत तीर्थ है ‘अंकितग्राम’…