
शाजापुर जिले के जामनेर में कथावाचक पंडित श्रीराम शर्मा श्री केशरीनन्दन धाम, बड़वई के सान्निध्य में सर्वधर्म सनातनी हिंदू समाज द्वारा आयोजित 125 कन्याओं के सामूहिक विवाह सम्मेलन में अंकितग्राम सेवाधाम आश्रम भी सहयोगी बना। आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल और कांता भाभीजी इस पावन अवसर पर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित रहे और सभी 125 बेटियों को चुनरी उढ़ाई एवं भोजन प्रसादी में सहयोग किया। श्रीमती कांता भाभी ने 11 कन्याओं को सुहाग पिटारे भी भेंट किए। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव का संदेश समारोह के मुख्य अतिथि श्री इन्दर सिंह परमार उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री मध्यप्रदेश ने संदेश सुनाया। डाॅ. यादव ने अपने संदेश में समस्त जोड़ो के खुशहाल जीवन की शुभकामनाऐं प्रेषित की। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह विवाह अपने क्षेत्र में अद्धितीय, अनूठा और अविस्मरणीय है और हर प्रकार के सहयोग हेतु आश्वस्त किया।
आपने कहा कि संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिन पर इस प्रकार के सफल आयोजन कर उन्हं सच्ची पुष्पांजलि है। इस अवसर पर राष्ट्रीय संत बालयोगी श्री उमेशनाथ जी महाराज, सदस्य राज्यसभा, घनश्याम चंद्रवंशी विधायक कालापीपल, अरूण भीमावत विधायक शाजापुर, अनेक महामंडलेश्वर ,संत-महंतो वरिष्ठ समाजसेवी काशीराम पाटीदार सहित अनेक समाजसेवियों ने अपने आर्शीवाद देकर सहयोगी बने। समारोह की व्यवस्था मुख्य रूप से पाटीदार समाज के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बढ़िया ढंग से सम्हाली। उक्त सम्मेलन का यह द्धितीय वर्ष है प्रथम वर्ष भी अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम द्वारा 128 विवाह जोड़ो के विवाह में भी यथाशक्ति सहयोग अर्पित किया था। अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम द्वारा पण्डित श्रीराम शर्मा को चरण पादुका भेंट कर पहनाते हुए श्री इंदर सिंह परमार मंत्री एवं सुधीर भाई द्वारा अन्न त्याग के संकल्प की पूर्णाहूति कराई और सम्मान किया