
अंकितग्रम, सेवाधाम आश्रम में जिला विधिक सहायता प्राधिकरण द्वारा
दिव्यांगों हेतु समग्र, आयुष्मान कार्ड एवं आधार शिविर सम्पन्न
‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम, उज्जैन में राजेश कुमार गुप्ता प्रधान जिला न्यायाधीश उज्जैन के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आश्रम में निवासरत दिव्यांग, बहु दिव्यांग, बिस्तरग्रस्त बच्चों, युवाओं एवं बुजूर्ग स्त्री पुरूषों को शासन की योजनाओं का लाभ मिले इस हेतु शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ सद्गुरू रणछोड़दासजी महाराज चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। सुधीर भाई ने बताया यह शिविर विश्व बुजूर्ग दुव्र्यव्हार जागरूकता दिवस के अवसर राजेश कुमार गुप्ता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधि सेवा प्राधिकरण उज्जैन द्वारा शासन की योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त हो इस हेतु यह वृहद शिविर आयोजित कराया, शिविर में 600 समग्र पोर्टल के लाभार्थी पात्र हुए एवं नवीन 29 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इस अवसर पर 25 से अधिक जिला विधि सेवा प्राधिकारण, जिला प्रशासन, जिला स्वास्थ विभाग, जनपद पंचायत घट्टिया, तहसीलदार, पटवारी, ग्राम पंचायत अम्बोदिया, आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी आदि ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदत्त किया, प्रशासन ने आश्वस्त किया कि आधार कार्ड, समग्र एवं आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य निरंतर जारी रहेगा