
बाल आयोग पहुंचा सेवाधाम
आश्रम में बच्चों के हितार्थ किए जा रहे सेवा कार्यों से पूर्ण संतुष्टि हुई
– औंकार सिंह ( सदस्य-राज्य बाल संरक्षण आयोग )
मानव सेवातीर्थ अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में मध्यप्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य औंकार सिंह एवं श्रीमती निवेदिता शर्मा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ रात्रि में अचानक पहुंचकर आश्रम द्वारा संचालित श्रीरामकृष्ण बालगृह एवं माँ शारदा बालिका गृह का अवलोकन कर विशेष बच्चों से मुलाकात एवं उनकी जानकारी प्राप्त कर बातचीत की। आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने आश्रम में संचालित विभिन्न सेवा गतिविधियों, व्यवस्थाओं सहित आवासीय सुविधाऐं, फिजीयोथैरेपी सेंटर, दिव्यांग बच्चों हेतु नवीन आवासीय और विद्यालय भवन, चिकित्सकीय सुविधाऐं सहित विभिन्न प्रकल्पों का अवलोकन कराया। आयोग के सदस्यगण तीन घण्टे से अधिक समय आश्रम में रहे। श्रीमती निवेदिता शर्मा ने पूर्व में एक दिव्यांग बालिका को सेवाधाम भेजा था उनसे मिलकर दोनों भावुक हो गए।
आयोग के सदस्य औंकार सिंह ने कहा कि हम रात्रि में अचानक पहुंचे एवं सेवाधाम परिसर में समस्त भवनों में निवासरत बालक एवं बालिकाओं से मुलाकात और उनके सम्बंध में जानकारी ली, उनके स्वास्थ से सम्बंधित जानकारी लेकर परिसर में बच्चों के लिए पेरामेडिकल टीक सक्रिय मिली, सभी भवनों में साफ सफाई के साथ स्वच्छता का ध्यान रखा पाया, परिसर में पर्यावरण को ध्यान में रखकर हरे वृक्ष लगाकर हरियाली है, बच्चों के देखभाल के लिए केयर टेकर सक्रिय थे, गृह की व्यवस्था से संतुष्ट है। इस अवसर पर सद्गुरू स्वाध्याय मंदिर में सद्गुरूदेव के समक्ष विकास दीप प्रज्वलित कर मंगल तिलक, दुपट्टा व मालवी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। आश्रम के विशेष बच्चों द्वारा बनाई गौ गव्य से हस्तशिल्प भेंट की।