
आचार्य मुक्तिसागरजी म.सा. की मांगलिक के साथ सुधीर भाई द्वारा
जीवन में भिक्षावृत्ति कभी नही करने की शपथ दिलाई
अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में आशीष सिंह कलेक्टर इन्दौर एवं नीरज सिंह कलेक्टर उज्जैन की स्वीकृति के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग इन्दौर के माध्यम से इन्दौर भिक्षावृत्ति मुक्त अभियान के तहत प्रवेशित 37 भिक्षुकों को मुक्त कर आचार्य मुक्तिसागरजी म.सा. की मांगलिक एवं आश्रम संस्थापक सुधीर भाई द्वारा जीवन में भिक्षावृत्ति कभी नही करने की शपथ के बाद परिवार में पुनिर्वसित किया गया। आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने बताया कि विगत एक वर्ष से निरंतर इन्दौर से भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों, युवा एवं बुजुर्ग स्त्री-पुरूषों को प्रवेश दिया जा रहा था इसी क्रम में 37 भिक्षुको को महिला बाल एवं विकास विभाग इन्दौर के परियोजना अधिकारी दिनेश मिश्रा की उपस्थिति में परिवार में पुनर्वसित करने हेतु सूपूर्द किया।
सुधीर भाई ने बताया कि विगत 6 माह से अधिक निवासरत भिक्षुक जो सेवाधाम आश्रम में रहते हुए स्वावलम्बी बन भिक्षावृत्ति ना करने का दृढ संकल्पित निवासरतों का सुधीर भाई एवं श्रीमती कांता भाभी ने मंगल तिलक, माला एवं मिष्ठान्न खिलाकर पुर्नवसित किया। बुजुर्ग महिला एवं पुरूषों से आशीष प्रदान करते हुए सेवाधाम की सेवा को सर्वोत्तम बताते हुए हंसते-मुस्कुराते हुए बस से इन्दौर रवाना हुए।