तिलकराज दांगी ने अंकितग्राम सेवाधाम आश्रम के
सेवा प्रकल्पों का अवलोकन कर सेवा को बेजोड़ बताया

अति पीड़ित, पिछड़ो और बेसहारों का सहारा है सेवाधाम
-तिलकराज दांगी (मध्य भारत संगठन मंत्री, वनवासी कल्याण परिषद)

मानव सेवातीर्थ अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में वरिष्ठ समाजसेवी एवं वनवासी कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष श्री ईश्वरजी पटेल की प्रेरणा से मध्य भारत संगठन मंत्री तिलकराज दांगी ने अंकितग्राम सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई के साथ आश्रम में हो रही सेवा कार्यों का अवलोकन कर बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों से आत्मीय मुलाकात कर यहां निवासरत 1100 से अधिक पारिवारिक सदस्यों की सेवा को बेजोड़ बताया।

 

तिलकराजजी ने कहा कि सेवाधाम में आकर मुझे सेवा की मूर्ति सुधीर भाई के अन्दर नजर आई और पूरे परिसर को देखते समय जो ध्यान में आया कि इससे बड़ा परमार्थ और सेवा का कार्य पूरी दुनिया में दूसरा नही हो सकता, जो अति पीड़ित है पिछडे है जिनका कोई भी सहारा नही है ऐसे बेसहारों का सहारा है अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम और सुधीर भाई इसके माध्यम से सेवा और परोपकार का अतुलनीय कार्य कर रहे है। अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम निरंतर मानवीय सेवाओं में ओर उन्नति करें और इस कार्य में जनमानस को खुले मन से सहयोग करना चाहिए, इस अवसर पर आश्रम परम्परानुसार मंगल तिलक, मालवी पगड़ी एवं दुपट्टे से सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्रीमती कांता भाभी, मोनिका दीदी, गोरी गोयल उपस्थित रही।

'अंकितग्राम' सेवाधाम आश्रम उज्‍जैन - गतिविधियॉं

Events & Functions

सेवाधाम जैसा मानव सेवा कार्य मैंने किसी संस्था में नही देखा… – थावरचन्द गेहलोत, राज्यपाल…

Events & Functions

हरिजन सेवक संघ की 93 वर्ष के बाद त्रि दिवसीय राष्ट्रीय बैठक सेवाधाम में प्रांरभ …

Events & Functions

पीड़ित मानवता की सेवा को समर्पित ‘अंकितग्राम’ सेवाधाम आश्रम में सद्गुरू स्वाध्याय मंदिर ‘अर्पण कुटी’…