अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में अग्रकुल गौरव लाला लाजपत राय की 160वीं जन्म जयंती मनाई

‘अंकितग्राम’, सेवाधाम आश्रम में अग्रकुल, गौरव, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, परम राष्ट्र भक्त कर्मवीर, आर्य समाजी, महान बलिदानी लाल, बाल, पाल के नाम से जाने-जाने वाले मानवता के रक्षक लाला लाजपत रायजी की 160वीं जन्म जयंती पर आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल, श्रीमती कांता भाभी, ओमप्रकाश बगड़िया दिल्ली, नरेश कुमार हिसार सहित आश्रम के विशेष बच्चों ने चित्र पर सूत की माला का माल्यार्पण किया। इस अवसर पर सुधीर भाई ने लाला लाजपत राय के बारे में बच्चों को बताया कि आज भी प्रत्येक राष्ट्रवादी गौरव का अनुभव करता है जब लाला लाजपत राय की बात सुनाई देती है तब सीना गर्व से चैड़ा हो जाता है उन्होंने साइमन गो बैक का नारा बुलंद किया था। लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी 1865 को पंजाब के धुधिके गांव मं एक जैन परिवार में हुआ था उनके माता पिता का नाम मुनशी राधा किशन अग्रवाल और गुलाबदेवी अग्रवाल था। वह ऐसे वीर सेनानी थे जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।

'अंकितग्राम' सेवाधाम आश्रम उज्‍जैन - गतिविधियॉं

Events & Functions

शाजापुर जिले के जामनेर में कथावाचक पंडित श्रीराम शर्मा श्री केशरीनन्दन धाम, बड़वई के सान्निध्य…

Events & Functions

अंकितग्राम’, सेवाधाम आश्रम में महावीर जयन्ती के उपलक्ष में भव्य दर्शनीय महावीर प्रतिमा पर पुष्प…

Events & Functions

महावीर स्वामी की करुणा, दया, प्रेम,अहिंसा और मानवता की सेवा का जीवंत तीर्थ है ‘अंकितग्राम’…