नववर्ष में सड़कों पर घूमती बेसहारा मानसिक रूग्ण महिला
पुलिस के माध्यम से पहुँची
अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम

परम पिता परमेश्वर की कृपा से नववर्ष पर मिला सेवा का मौका

नववर्ष में प्रथम दिवस उज्जैन की सड़कों पर देर रात्रि ठण्ड में ठिठुरती हुई मानसिक रूग्ण 32 वर्षीय महिला को पुलिसकर्मियों ने देखा एवं सुरक्षार्थ थाना प्रभारी नानाखेड़ा अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम पहुंचाया। आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने कहा कि जहां सम्पूर्ण विश्व नए साल की खुशियां मना रहा था वहीं परम पिता परमेश्वर एवं सद्गुरू रणछोड़दासजी की अनुपम कृपा से उज्जैन की सड़कों पर पुलिसकर्मियों की सजगता से महिला को सुरक्षित स्थान मिला। वह अपना नाम राममूर्ति बताती है किन्तु कहां से आई है नही बता पा रही है। श्रीमती कांता भाभी ने आश्रम की परम्परानुसार मंगल तिलक, माला एवं मिष्ठान्न खिलाकर प्रवेश दिया।

Posted in
Media Coverage

'अंकितग्राम' सेवाधाम आश्रम उज्‍जैन - गतिविधियॉं

Events & Functions

अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम ने इन्दौर कलेक्टर की अनुशंसा पर युगपुरूष धाम के 86 दिव्यांग-बहु दिव्यांग…