राहगीरी 2025 में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादवजी ने आश्रम की बेटी परी को कंधे…
अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम ने इन्दौर कलेक्टर की अनुशंसा पर युगपुरूष धाम के 86 दिव्यांग-बहु दिव्यांग बच्चो को अपनाया
मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार एक साथ 86 दिव्यांग, बहु दिव्यांग बच्चे किसी संस्था में स्थानांतरित
आश्रम के बच्चों ने बैण्ड बाजो के साथ मंगल तिलक, मोती की माला और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
अटल बिहारी वाजपेयजी की 100वीं जयंती, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा केन बेतवा लिंक परियोजना के शुभारंभ, आचार्यदेव पद्मभूषण श्रीमद् विजय रत्न सुंदर सुरीश्वर म.सा. के जन्मोत्सव एवं पाश्र्वनाथ प्रभु के जन्म कल्याणक के अवसर पर अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में इन्दौर कलेक्टर आशीष सिंह के माध्यम से 86 दिव्यांग, बहु दिव्यांग एवं बिस्तरग्रस्त बच्चों को मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार एक साथ स्थानांतरित कर प्रवेश दिया गया।
आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल ने बताया कि श्री युगपुरूष धाम बौद्धिक विकास केन्द्र जिला इन्दौर के बौद्धिक दिव्यांग 34 बालक व 52 बालिका कुल 86 बच्चों को श्रीरामकृष्ण बालगृह एवं माँ शारदा बालिकागृह के दिव्यांग प्रकल्प में स्वीकार किया गया। वाहनों से बच्चों के आश्रम पहुंचने पर मुख्य द्वार पर सद्गुरू बैण्ड के माध्यम से बैण्ड बाजो के साथ पुष्प वर्षा कर सुधीर भाई गोयल, श्रीमती कांता भाभी, मोनिका दीदी, गोरी दीदी, प्रवेश अग्रवाल और आश्रमवासियों ने माला पहनाकर समस्त बच्चों का सम्मान किया। इस अवसर पर जय परिहार सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग इन्दौर के नेतृत्व में विभाग की टीम एवं श्री युगपुरूष धाम बौद्धिक विकास केन्द्र के स्टाॅफगण उपस्थित रहे।
सभी को सर्वविदित है कि आश्रम द्वारा पूर्व में भी श्री युगपुरूष धाम के 46 बच्चों को प्रवेश दिया था। प्रवेश के समय इन्दौर से रवि शर्मा परियोजना अधिकारी (शहरी-03), सतीश गंगराड़े परियोजना अधिकारी (शहरी-02), भगवानदास साहू बाल संरक्षण अधिकारी, अविनाश यादव बाल संरक्षण अधिकारी, आशीष गोस्वामी सामाजिक कार्यकर्ता, संदेश रघुवंशी आउटरीच कार्यकर्ता, दिनेश शर्मा, अधीक्षक, श्री युगपुरूष धाम से अनिता शर्मा, आशादेवी प्रतापति अधीक्षक, भावना चैहान अधीक्षक, अंकित शुक्ला काउंसलर सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे। बच्चों की सम्पूर्ण कार्यवाही प्रक्रिया में शैलेन्द्र कुमावत अधीक्षक श्रीरामकृष्ण बालगृह, प्रकाश पाटीदार, आकाश आदि ने सहयोग प्रदत्त किया।