[et_pb_section fb_built=”1″ _builder_version=”4.19.2″ _module_preset=”default” custom_margin=”0px||||false|false” custom_padding=”0px||||false|false” global_colors_info=”{}”][et_pb_row _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_column type=”4_4″ _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_text _builder_version=”4.21.0″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”]

‘अंकितग्राम’ सेवाधाम आश्रम द्वारा संचालित अंकितग्राम रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ योगा एण्ड नैचुरोपैथी (आर्यन) द्वारा विवेकानन्द योेग अनुसंधान संस्थान, बैंगलोर से एफिलेशन प्राप्त कर मध्यप्रदेश के प्रथम योगा इंस्ट्रक्टर कोर्स (YIC) का 15 मई 2023 को समापन हुआ। इस अवसर पर अंकित ग्राम, सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ‘‘भाईजी’’ ने बताया कि डाॅ. एच.आर. नागेन्द्र संस्थापक विवेकानन्द योग अनुसंधान संस्थान एवं कुलाधिपति एस-व्यासा विश्व विद्यालय, बैंगलौर के निर्देशन में आर्यन की स्थापना की गई है एवं वर्तमान समय में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के समन्वय से एक माह का आवासीय (YIC) कोर्स प्रारम्भ किया गया था जिसका समापन सत्यवती महिला प्रकल्प में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सुधीर भाई ’’भाईजी’’, प्रो. रामानी रंजन पाणिग्रही, डायरेक्टर योगा एवं डाॅ. मनीष शर्मा, डायरेक्टर नैचुरोपैथी ने दीप प्रज्वलन कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गणेश वंदना, झारखण्ड की विद्यार्थी मनीषा ने अपनी भाषा में लोकगीत सुनाया, विद्यार्थी उदय ने एडवांस आसन का प्रदर्शन किया जिसे सभी ने सराहा। लघु नाटिका जिसका र्शीषक निर्मल ह्रदय से भगवान मिलते है का मंचन एवं योगासन पिरामीड बनाया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने अपने-अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का संचालन लवली सिंह ने किया। कोर्स में झारखण्ड एवं झाबुआ वनवासी क्षैत्र के विद्यार्थीगणों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

 

2 माह के आवासीय (YIC) कोर्स का द्धितीय सत्र जल्द ही होगा प्रारंभ……..

 

अंकित ग्राम रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ योगा एण्ड नैचुरोपैथी (आर्यन) द्वारा दो माह के आवासीय (YIC) कोर्स का द्धितीय सत्र जल्द ही प्रारंभ हो रहा है। उक्त कोर्स की न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है एवं उक्त कोर्स में श्वास तकनीक, आसन, षट्-क्रिया, प्राणायाम और ध्यान तकनीक जैसे सिद्धांत और अभ्यास सत्रों का संयोजन होगा। इस कोर्स में विद्यार्थियों को योग के साथ यौगिक खेलों से उनके जीवन में स्वास्थ लाभ, एकाग्रता, याद्दाश्त, सहनशक्ति में सुधार, मनुष्य की वास्तविक प्रकृति के बारे में ज्ञान, खुशी और आनन्द का ज्ञानार्जन दिया जाएगा। उक्त कोर्स के दौरान एक दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा व वरिष्ठ प्रोफेसर एवं डाक्टरों के मार्गदर्शन में जीवन में तालमैल बैठाने के साथ योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के समन्वय जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे एवं उक्त कोर्स के अंत में परीक्षा परिणाम के पश्चात योगा इंस्ट्रक्टर कोर्स का प्रमाण पत्र दिया जायेगा।

[/et_pb_text][/et_pb_column][/et_pb_row][et_pb_row _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_column type=”4_4″ _builder_version=”4.19.4″ _module_preset=”default” global_colors_info=”{}”][et_pb_code _builder_version=”4.21.0″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][et_pb_code _builder_version=”4.21.0″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][et_pb_code _builder_version=”4.21.0″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][et_pb_code _builder_version=”4.21.0″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][et_pb_code _builder_version=”4.21.0″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][et_pb_code _builder_version=”4.21.0″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][et_pb_code _builder_version=”4.21.0″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][et_pb_code _builder_version=”4.21.0″ _module_preset=”default” hover_enabled=”0″ global_colors_info=”{}” sticky_enabled=”0″][/et_pb_code][/et_pb_column][/et_pb_row][/et_pb_section]

'अंकितग्राम' सेवाधाम आश्रम उज्‍जैन - गतिविधियॉं