
इन्दौर के गांधी हाल में संस्था इंदौरियन्स द्वारा आयोजित भव्य समारोह में अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विविध मानव सेवी सराहनीय कार्यों हेतु कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सेलिब्रिटी गेस्ट मिस इंडिया मिस ग्लोबल डिंपल पटेल सहित विशिष्ट अतिथियों ने दुपट्टा एवं प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर समाजसेवा के क्षैत्र में इन्दौरी रत्न सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर श्रीमती कांता भाभी, मोनिका दीदी, गोरी दीदी के नेतृत्व में आश्रम के विशेष बच्चों ने मलखम्ब, एडवांस योग का प्रदर्शन किया।
संस्था इंदौरियन्स के श्री रवि गुप्ता के संयोजन में इस वर्ष आयोजित माता स्व. श्रीमती सरला देवी गुप्ता की स्मृति में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 11 विशिष्ट हस्तियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दीपेश व्यास, गुरूजी रणजीत हनुमान, दादू महाराज शनि धाम, सुमित भट्ट गुरूजी खजराना गणेश मंदिर, विवेकानंद बाबा, पं. कपिल शर्मा, पं. धर्मेन्द्र पुरोहित, कुलभूषण मित्तल, संदीप जैन, पवन तिलवे, विकास गर्ग, मुकेश तिवारी, डाॅ. अजय हार्डिया, मनीषा शर्मा, सुमित मिश्रा आदि विशिष्टजन एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे