सनातन धर्म की रक्षा के लिए सेवाधाम जैसे मानव सेवा के प्रकल्पों को आत्मनिर्भर बनाना होगा
-परम पूज्य स्वामी श्री गोविन्द देव गिरि (कोषाध्यक्ष) श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षैत्र न्यास, अयोध्या

‘अंकितग्राम’, सेवाधाम आश्रम में परम पूज्य स्वामी श्री गोविन्द देव गिरिजी कोषाध्यक्ष श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षैत्र न्यास, अयोध्या एवं न्यासी श्रीकृष्ण जन्म भूमि पहंचे। आश्रम के मुख्य द्वार पर संस्थापक सुधीर भाई गोयल, श्रीमती कांता भाभी, मोनिका दीदी, गोरी दीदी सहित आश्रम के विशेष बच्चों ने स्वागत सत्कार कर दुपट्टा, मालवी पगड़ी एवं पुष्पों से स्वागत किया। सर्वप्रथम सद्गुरू स्वाध्याय मंदिर में स्वामी रणछोड़दासजी महाराज के चित्र के समक्ष विकास दीप प्रज्वलित कर अंकित द्वारा स्थापित सिद्ध ऋषि पीपल पर जलार्चन कर गौ सेवा की। इस अवसर पर सुधीर भाई ने आश्रम की विविध सेवा गतिविधियों एवंयहां निवासरत 1100 से अधिक पारिवारिक सदस्य बच्चों, युवाओं एवं बुजूर्गो के बारे में जानकारी प्रदत्त करते हुए दिव्यांगों से आत्मीय मुलाकात कराई।

'अंकितग्राम' सेवाधाम आश्रम उज्‍जैन - गतिविधियॉं

Awards & Recognition

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के…